वाशिंगटन (आइएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह अगले साल तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के मतदान से पहले अपनी संपत्ति का ब्योरा जारी करेंगे। ट्रंप ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि वह अपना टैक्स रिटर्न का ब्योरा सार्वजनिक करेंगे या नहीं। सोमवार को तूफान प्रभावित नॉर्थ कैरोलिना प्रांत के दौरे पर निकलने से पहले ट्रंप ने कहा, 'चुनाव से पहले मैं अपना पूरा वित्तीय ब्योरा लोगों के सामने रख दूंगा। इसे देखकर लोग चौंक जाएंगे कि ट्रंप के पास इतना धन है। आप इसलिए हैरान रह जाएंगे क्योंकि आप जैसा सोचते हैं उससे बहुत ज्यादा मेरे पास संपत्ति है। बता दें कि उनका यह बयान सरकार द्वारा उनके परिवार की संपत्तियों पर किए गए खर्च की जांच के बाद आया है। '

तालिबान का बयान, अमेरिकी सैनिकों से जारी रहेगी लड़ाई और अपने फैसले पर पछताएंगे ट्रंप

कारोबार बढ़ाने के लिए किसी को होटल में ठहरने का सुझाव देने की जरूरत नहीं

ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें अपने परिवार का कारोबार बढ़ाने के लिए किसी को अपने होटल में ठहरने का सुझाव देने की जरूरत नहीं है। हाल में मीडिया में खबरें आई थीं कि राष्ट्रपति ट्रंप के कहने पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस आयरलैंड के डूनबेग स्थित ट्रंप होटल और एयर फोर्स वन का चालक दल स्कॉटलैंड स्थित ट्रंप परिवार के रिजॉर्ट में ठहरा था। ट्रंप पर अमेरिकी करदाताओं के पैसे से अपने पारिवारिक कारोबार की मदद करने के आरोप लगते रहे हैं। बता दें कि ट्रंप साल भर में कितना टैक्स भरते हैं उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया है। इससे पहले उनके देश के पूर्व राष्ट्रपतियों ने हमेशा इस बात की जानकारी दी है।

International News inextlive from World News Desk