बुलंदशहर (एएनआई)। बुलंदशहर के एसपी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि दादरी की एक लड़की जिसका नाम सुदीक्षा है वह अपने चाचा के साथ मामा के यहां जा रही थी। रास्ते में एक सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। मामले की जांच हो रही है और हम आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि वह अमेरिका में पढ़ रही थी।


20 अगस्त को जाने वाले थी अमेरिका
सुदीक्षा के चाचा सतेंद्र भाटी ने कहा, 'वह अमेरिका में पढ़ रही थी और उसे एचसीएल से 3.80 करोड़ रुपये की स्काॅलरशिप मिली थी। हम बुलंदशहर के जहांगीराबाद स्थित बेटे के काॅलेज से दस्तावेज लेने जा रहे थे। रास्ते में एक बुलेट ने कई बार हमें ओवरटेक किया। मैंने अपनी बाइक की स्पीड कम कर दी। तभी बुलेट चालक मुझसे आगे निकल कर रुक गया। तभी मैंने अपना संतुलन खो दिया और उसकी बाइक से टकरा गया। मेरी भतीजी घायल हो गई और उसकी मौत हो गई। मुझे भी चोट लगी है। वह 20 अगस्त को अमेरिका जाने वाली थी।'
बुलेट पर दो लड़के कर रहे थे पीछा
सुदीक्षा के एक अन्य रिश्तेदार ओमकार भाटी ने कहा, 'वह अपने चाचा के साथ बाइक पर मामा के यहां जा रही थी। एक बुलेट पर दो लड़के फब्तियां कसते हुए सुदीक्षा का पीछा करने लगे। एकाएक उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी और दुर्घटना हो गई। सुदीक्षा की मौके पर ही मौत हाे गई।'

National News inextlive from India News Desk