वाशिंगटन (एएनआई)। अमेरिका ने तीन बड़े हैकिंग समूहों पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन तीनों हैकिंग समूहों पर उत्तर कोरिया के इंटेलिजेंस ब्यूरो से संबंध रखने और दुनिया भर के बैंकों व अन्य संस्थाओं से लाखों डॉलर चोरी करने का आरोप लगाया गया है। यह प्रतिबंध अमेरिका के वित्त विभाग ने लगाया है। विभाग ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है, 'जिन समूहों को प्रतिबंधित किया गया है उनमें लैजारस ग्रुप, ब्लूनरॉफ और एंडैरियल शामिल हैं। उत्तर कोरिया की प्राथमिक खुफिया एजेंसी रिकॉनिंसेंस जनरल ब्यूरो (RGB) इन्हें नियंत्रित करती है। यह एजेंसी हथियारों के कारोबार में भी शामिल है।'

कई साइबर हमलों के पीछे इन समूहों का हाथ

अमेरिकी वित्त विभाग ने बताया कि कई फाइनेंसियल संस्थानों से लाखों डॉलर की चोरी, क्रिप्टो करंसी के आदान-प्रदान एवं संस्थानों पर साइबर हमलों के पीछे इन तीनों ही समूहों का हाथ है। बता दें कि उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तकरार जारी है। अमेरिका के प्रतिबंधों को हटाने और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत करने के लिए उत्तर कोरिया लगातार दबाव बना रहा है। इसके लिए वह लगातार हथियारों का परीक्षण कर रहा है। हालांकि, ट्रंप भी उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से मिलने के लिए तैयार हो गए हैं। शुक्रवार को ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह इस साल के अंत में किम जोंग से मुलाकात कर सकते हैं।

उत्तर कोरिया में फिर से 'रॉकेट लॉन्च साइट' बनाने में जुटे किम जोंग, ट्रंप ने जताई नाराजगी

ट्रंप और किम तीन बार कर चुके हैं बैठक

ट्रंप और किंग जोंग अब तक तीन बार बैठक कर चुके हैं। जून, 2018 में ट्रंप और किम ने सिंगापुर में अपना पहला शिखर सम्मेलन आयोजित किया था, जहां दोनों ने कोरियाई प्रायद्वीप पर परमाणु नष्ट करने पर सहमति जताई थी। इसके बाद दूसरा शिखर सम्मेलन फरवरी, 2019 में हनोई में आयोजित किया गया लेकिन बैठक विफल रही क्योंकि दोनों नेता अपनी परेशानियों का हल ढूंढ़ने में असमर्थ रहे। दरअसल, अमेरिका चाहता था कि उत्तर कोरिया तत्काल प्रभाव पर अपने परमाणु हथियारों नष्ट करे लेकिन किम जोंग ने इसके बदले में ट्रंप के सामने प्योंयांग में लगे अमेरिकी प्रतिबंधों को तुरंत हटाने की शर्त रख दी थी। यही कारण रहा कि दोनों नेताओं के बीच किसी मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद ट्रंप जुलाई में दक्षिण कोरिया की यात्रा पर गए थे, इस दौरान भी सीमा पार करके उन्होंने किम जोंग से मुलाकात की।

International News inextlive from World News Desk