वाशिंगटन (एएनआई)। अमेरिका ने सोमवार को चीन की एक सरकारी ऑयल कंपनी पर ईरान से तेल आयात करने को लेकर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने एक ट्वीट में बताया, 'अमेरिका ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर बहुत गंभीर है। इसलिए आज, हम एक चीनी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, जिसने अमेरिकी प्रतिबंधों के विपरीत जाकर ईरानी तेल का आयात किया। किसी भी संस्था को ईरान को पैसों से फायदा पहुंचाकर उसका समर्थन नहीं करना चाहिए। अमेरिका चीन की कंपनी झुहाई जेन्ग्रॉन्ग और उसके सीईओ यूमिन ली पर प्रतिबंध लगा रहा है। उन्होंने ईरान से कच्चा तेल खरीदकर अमेरिकी कानून का उल्लंघन किया है।'

ट्रंप ने एक तरफ ईरानी सेना के कंप्यूटर पर कराया साइबर हमला, दूसरी ओर बिना शर्त ईरान से बातचीत के लिए तैयार

ईरान और पश्चिम के बीच बढे तनाव के बाद लगाया यह प्रतिबंध

बता दें कि ईरान और पश्चिम के बीच तनाव बढ़ने के बाद अमेरिका का यह प्रतिबंध सामने आया है। इस प्रतिबंध से अमेरिका और चीन के व्यापार पर भी फर्क पड़ सकता है और इसके अलावा दोनों देशों के बीच फिर से ट्रेड वार शुरु हो सकता है। भारत और चीन फिलहाल ईरानी तेल के सबसे बड़े आयातक हैं। इसलिए, अमेरिका के इस प्रतिबंध इन्हीं दोनों  का सबसे अधिक नुकसान हो रहा है। गौरतलब है कि पिछले साल मई में परमाणु समझौते से अमेरिका के बाहर आने के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। अमेरिका ईरान पर नई शर्तो के साथ परमाणु समझौता करने का दवाब डाल रहा था, इसके लिए ट्रंप ने कुछ दिनों पहले ईरानी नेताओं के साथ सीधी बातचीत के लिए पेशकश भी रखी थी लेकिन ईरान इसके लिए तैयार नहीं हुआ। इसके बाद अमेरिका ने ईरान पर प्रतिबंध लगा दिया।

International News inextlive from World News Desk