वाशिंगटन (एएफपी)कोरोना वायरस महामारी ने इस वक्त भले ही देश के कई हिस्से को अपंग कर दिया है लेकिन इस बावजूद यूनाइटेड स्टेट्स स्पेस फोर्स ने गुरुवार को अपना पहला राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन लॉन्च किया। इसके तहत उन्होंने अपना अल्ट्रा-सिक्योर मिलिट्री कम्युनिकेशन सैटेलाइट को ऑर्बिट में भेजा। लॉकहीड मार्टिन एडवांस्ड एक्सट्रीमली हाई फ्रीक्वेंसी (एईएचएफ) सैटेलाइट को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से शाम 4:18 बजे में एटलस V551 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया गया। AEHF-6 लॉकहीड मार्टिन एईएचएफ तारामंडल में छठा और अंतिम सैटेलाइट है। ऑर्बिट में भेजा जाने वाला यह सैटेलाइट अपनी जगह पर पहुंचने के बाद बाकी पांच अन्य सैटेलाइट के साथ मिल जाएगा, जिन्हें 2010 से 2019 के बीच लॉन्च किया गया था।

परमाणु हथियारों से निकले इलेक्ट्रो मैग्नेटिक इंटरफेरेंस को भेदने में सक्षम

लॉकलिड मार्टिन के अनुसार यह सैटेलाइट जमीन, समुद्री और हवाई प्लेटफार्मों पर काम करने वाले स्ट्रैटजिक कमांड और टैक्टिकल वॉरफाइटर के लिए ग्लोबल, सर्वाइवल और संरक्षित संचार क्षमता प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि यह सीनियर लीडरशिप को परमाणु युद्ध सहित संघर्ष के सभी स्तरों में सैन्य बलों को संचार की एक सर्वाइवल लाइन भी देगा। लॉकलिड मार्टिन ने बताया कि यह सिस्टम एन्क्रिप्शन और जैमर-रेसिस्टेंस से लैस है। इसके अलावा यह परमाणु हथियारों से निकले इलेक्ट्रो मैग्नेटिक इंटरफेरेंस को भी भेदने में सक्षम है।

International News inextlive from World News Desk