वाशिंगटन (पीटीआई)अमेरिका अन्य देशों के साथ काम कर रहा है ताकि वे यह समझ सकें कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीनी शहर में हुई थी। दुनिया में तेजी से फैल रहे इस वायरस के लिए सिर्फ चीन ही जिम्मेदार है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने यह बात कही है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि चीन पूरी दुनिया को यह विस्तार से बताए कि आखिरकार यह वायरस कहां से और कैसे फैला क्योंकि उसे दिसंबर, 2019 से ही इस वायरस के बारे में जानकारी थी। पोंपियो ने कहा, 'हमें अमेरिका में होने वाली मौतों के लिए जिम्मेदार पक्षों और जिसने हमारे देश का बड़े पैमाने पर आर्थिक नुकसान कराया है, उसे पकड़ने की आवश्यकता है। इस वायरस के माध्यम से संपूर्ण वैश्विक आर्थिक प्रणाली को समाप्त कर दिया गया है।'

चीन ने नियमों का किया उल्लंघन

पोंपियो ने कहा, 'कूटनीतिक रूप से, हम दुनिया भर के देशों में उन्हें सही काम करने में मदद करने के लिए पहुंच रहे हैं, ताकि उनकी अर्थव्यवस्था को वापस लाने में मदद मिल सके। हम उन देशों यह भी समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि वायरस चीन के वुहान में उत्पन्न हुआ था और चीनी सरकार को इसके बारे में निश्चित रूप से 2019 के दिसंबर से पता था। सिर्फ चीन ही इस वायरस के लिए जिम्मेदार है। चीन एक राष्ट्र के रूप में अपने सबसे मौलिक दायित्वों का पालन करने में विफल रहा और साथ ही वह विश्व स्वास्थ्य संगठन के अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य नियमों का पालन करने में भी विफल रहा और बाद में उसने इस वायरस को कवर अप भी करने की कोशिश की। यह सब चीजें हैं जो अमेरिका को संबोधित करने की जरूरत है।'

अब ऐसा नहीं होगा दोबारा

इसके अलावा, पोंपियो ने आरोप लगाया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन दुनिया को महामारी से बचाने के अपने मिशन में विफल रहा। उन्होंने कहा, 'हम ऐसा दोबारा नहीं होने देंगे और हम कुछ ऐसा सिस्टम सेट करने जा रहे हैं जो जोखिम को कम करता है। और अगर आगे चीन या कोई अन्य देश फिर से इस तरह की कोई हरकत करेंगे तो यह सिस्टम उनके काम को विफल कर देगा।

International News inextlive from World News Desk