Sand art ने दिलायी पहचान : फादर अब्राहम
उत्कल उत्सव में प्रेजेंट एक्सएलआरआई के डाइरेक्टर फादर अब्राहम ने भुवनेश्वर को कंट्री की कल्चरल कैपिटल से संबोधित किया। उन्होंने सैंड आर्ट की सराहना करते हुए कहा कि इस आर्ट ने कंट्री को ग्लोबली पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभायी है।

Tata steel के MD ने किया inauguration
इस मौके पर एग्जीबिशन का इनॉगरेशन टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन ने किया। इसके बाद एमडी ने सैंड आर्टिस्ट्सि द्वारा बनाए गए आर्ट का अवलोकन किया। इस दौरान रुचि नरेन्द्र सहित ऑर्गेनाइजिंग कमिटी के लोग भी प्रेजेंट थे।

World famous हैं यहां का and culture : नरेन्द्रन

इस मौके पर एमडी नरेन्द्रन ने ओडि़शा के आर्ट की सराहना की और कहा कि यहां का आर्ट व कल्चर वल्र्ड फेमस है। इससे नेबर स्टेट से संबंध भी मजबूत होंगे। उन्होंने ओडि़सा में टाटा स्टील के प्रेजेंस पर भी खुशी जतायी। इस दौरान उन्होंने सैैंड आर्टिस्ट्स संतोष सहित अन्य को बधाई व शुभकामनाएं भी दीं। उत्कल उत्सव में सैंड आर्टिस्ट्स द्वारा पुरी का जगन्नाथ टेंपल, भुवनेश्वर का कोणार्क टेम्पल, भगवान जगन्नाथ के अलावा उत्कल उत्सव का लोगो भी बनाया गया था।

Report by: jamshedpur@inext.co.in