अलीगढ़ (एएनआई)। शादी का मौसम शुरू होते ही उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक अनाेखी शादी रचायी गयी। यहां पर पूर्व सुखरावली ग्राम प्रधान दिनेश चौधरी के पालतू कुत्ते टॉमी का अतरौली के टीकरी रायपुर निवासी डॉक्टर रामप्रकाश सिंह की सात माह की डॉगी जेली के साथ विवाह हुआ। टॉमी और जेली की शादी 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन तय हुई थी। शादी के दिन वधू पक्ष टिकरी रायपुर से सुखरावली गांव पहुंचा। जेली के परिवार से आए लोगों ने टॉमी के तिलक की रस्म अदा की। उसके बाद टॉमी की बारात निकाली गयी। सजा संवरा दूल्हा टाॅमी आगे-आगे चल रहा था उसके पीछे बाराती चल रहे थे। ढोल नगाड़ों की थाप के साथ धूमधाम से निकली बारात में बारातियों ने जमकर डांस किया।


दुल्हन बन कर जेली हुयी विदा
इसके बाद टाॅमी की बारात दुल्हन जेली के द्वार पर पहुंची। जेली के परिवालाें ने बारात का भव्य स्वागत किया। टाॅमी व जेली ने एक दूसरे को जयमाला पहनाया व उसके बाद सात फेरे लिए। विवाह के अंत में दोनों को देसी घी से बने व्यंजन परोसे गए। शादी में आए सभी लोगों ने खाने का आनंद लिया। इसके बाद 'विदाई' की रस्म अदा की गई। टॉमी के मालिक दिनेश ने कहा, मकर संक्रांति के मौके पर शादी का आयोजन किया। पड़ोस के कुत्तों को देसी घी का खाना बांटा गया। हमने लगभग 40,000-45,000 रुपये खर्च किए। यह शादी चर्चा का विषय बनी हुयी है।

National News inextlive from India News Desk