लखनऊ (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में देश की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने का ऐलान किया है। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यह फिल्म सिटी गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में बनाई जाएगी। इसके लिए जल्द ही एक कार्य योजना बनाने के साथ ही भूमि आदि का चयन किया जाए। एक प्रेस बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान में देश को एक अच्छे फिल्म शहर की जरूरत है और उत्तर प्रदेश यह जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में एक फिल्म सिटी तैयार करेंगे जिसके लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे का क्षेत्र अच्छा होगा।
यह रोजगार पैदा करने में भी मदद करेगा
इतना ही नहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि यह फिल्म सिटी फिल्म निर्माताओं को एक अच्छा विकल्प प्रदान करेगा और यह रोजगार पैदा करने में भी मदद करेगा। खास बात तो यह है कि यहां बड़ी संख्या में लोगों को काम मिलेगा। इसके अलावा सभी कलाकारों को भी अपनी कला को दिखाने का एक अवसर मिलेगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मेरठ मंडल, मेरठ, हापुड़, बागपत, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर जिलों) के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कई अन्य निर्देश भी दिए। इसमें जनप्रतिनिधिगण और मंडल के कई वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित थे।

National News inextlive from India News Desk