लखनऊ (आईएएएनस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मई दिवस पर श्रमिक तथा कामगारों को स्पेशल तोहफा दिया है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रवासी श्रमिकों के लिए राशन वितरण का सेकेंड फेज लाॅन्च किया। इसमें 300 करोड़ रुपये की लागत से राज्य के 30 लाख से अधिक श्रमिकों की मदद होगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मई दिवस के अवसर पर, उत्तर प्रदेश में 18 करोड़ कामगारों के लिए 'वन नेशन-वन राशन' कार्ड योजना शुरू की। इसके तहत जो श्रमिक अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश वापस आ गए हैं, उन्हें अन्य राज्यों में बने कार्ड पर राशन मिलेगा। इसके अलावा जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, उन्हें भी फूड के पैकेट मिलेंगे।

यूपी में किसी को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा

एक वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने कहा कि खाद्यान्न के पर्याप्त भंडार है। राज्य में किसी को भी भूखे नहीं रहने दिया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्कर्स से बातचीत करेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, राज्य सरकार पहले ही प्रत्येक वर्कर्स को 1,000 रुपये देने में 18 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी श्रमिक, जो दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं, को चरणबद्ध तरीके से वापस लाया जाएगा और यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा कि वे अपने होम डिस्ट्रिक में 'वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट' के माध्यम से रोजगार प्राप्त करें।

National News inextlive from India News Desk