सिद्धार्थनगर (एएनआई)। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार को सिद्धार्थनगर जिले में बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत की और सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्हें राज्य के कई जिलों में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों को बाढ़ सामग्री वितरित करते हुए भी देखा जा सकता है। इससे पहले शुक्रवार को भी उन्होंने बहराइच जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "बाढ़ के कारण चार गांवों के 2,500 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित करने के आदेश जारी किए गए हैं और काम तेज गति से चल रहा है।"

18 जिलों के 619 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं

इसके साथ ही कहा, "राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), सार्वजनिक उपक्रमों की टीमें लोगों की सहायता करने और पीने के पानी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मौके पर मौजूद हैं।" राज्य सरकार ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के 18 जिलों के 619 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।

छह नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक घाघरा, राप्ती, बूढ़ी राप्ती, कन्हार, रोहिणी और कुवानो समेत छह नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इसकी वजह से सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, बलरामपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, बस्ती, बाराबंकी, खीरी, सीतापुर, बलिया, कुशीनगर, आजमगढ़, बहराइच, अयोध्या, शाहजहांपुर, मऊ और गोंडा बाढ़ की चपेट हैं।

National News inextlive from India News Desk