लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को जौनपुर जिले में दलितों के कुछ घरों में आग लगाने के लिए जिम्मेदार दो मुख्य अभियुक्तों नूर आलम और जावेद सिद्दीकी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लागू करने का आदेश दिया। सीएम ने बुधवार को संबंधित पुलिस अधिकारियों को एनएसए के तहत सभी आरोपियों को बुक करने और स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने जिले के अधिकारियों को दलितों को घर देने का भी निर्देश दिया, जिनके घर घटना में नष्ट हो गए थे।

घटना में सात लोग घायल हो गए थे

राज्य सरकार का समाज कल्याण विभाग प्रत्येक को एक लाख रुपये का मुआवजा भी देगा। बता दें कि बीते 9 जून को जौनपुर जिले में सराय ख्वाजा इलाके में एक बाग से आमों को लूटने के विवाद के बाद घरों की एक श्रृंखला को जला दिया गया था। घटना में सात लोग घायल हो गए थे।

National News inextlive from India News Desk