गोरखपुर (एएनआई)। सावन महीने के पहले सोमवार को देश के विभिन्न हिस्सों में भगवान शिव के मंदिरों में सुबह से ही भक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं। शिवालय जय भोले नाथ के जयकारों से गूंज रहे हैं। इस क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के मानसरोवर मंदिर में 'सावन' महीने के पहले सोमवार को पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी बने हुए हैं। उन्हें सितंबर 2014 में मुख्य पुजारी के रूप में नियुक्त किया गया था। हालांकि इस दाैरान मंदिरों में भीड़ को संभालने के लिए और कोरोना वायरस संकट के बीच सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन रखने के लिए ज्य के कई मंदिरों में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।


टेंपरेचर चेक करने के बाद भक्तों की हो रही एंट्री
दिल्ली के चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर में एहतियात के तौर पर थर्मामीटर गन से भक्तों का टेंपरेचर नापा जा रहा है। इसके बाद ही उन्हें एंट्री दी जा रही है। इस संबंध में गौरी शंकर मंदिर के एक पुजारी ने कहा हम भगवान शिव से हमें कोरोना वायरस से मुक्त करने के लिए प्रार्थना करते हैं। मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का फाॅलो कराने का प्रयास जारी है। इसके लिए बैरिकेडिंग की गई है। हम किसी को भी जल चढ़ाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं।
काशी विश्वनाथ मंदिर में तड़के से पहुंच रहे भक्त
इस दाैरान एक भक्त ने एएनआई को बताया, कोराेना संकट के बीच मंदिर में कई चीजें बदल गई हैं। सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखा जा रहा है। लोगों को एक स्थान पर इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है। वहीं वाराणसी में बड़ी संख्या में भक्त काशी विश्वनाथ मंदिर में आते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए पुलिस मंदिर में मौजूद है।हिंदू कैलेंडर में पांचवां महीना श्रावण वर्ष का सबसे शुभ महीना माना जाता है। यह भगवान शिव को समर्पित है।
सावन में सोमवार अत्यधिक महत्वपूर्ण और शुभ
भगवान शिव जो हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस ब्रह्मांड के निर्माता, संरक्षक, और विध्वंसक हैं। बताते चलें क वैसे तो भगवान शिव की पूजा पूरे साल सोमवार को की जाती है, लेकिन इस विशेष महीने के दौरान सोमवार को अत्यधिक महत्वपूर्ण और शुभ माना जाता है। यह त्योहार मुख्य रूप से उत्तर भारतीय राज्यों में मनाया जाता है। सावन के महीने में शिव भक्त सोमवार के दिन विधिवत उपवास करते हैं और शिव मंदिरों के दर्शन करने जाते हैं।

National News inextlive from India News Desk