lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : यूपी सरकार का स्वास्थ्य एवं वन विभाग जल्द सर्पदंश को लेकर महाराष्ट्र सरकार के साथ एक एमओयू साइन करेगा जिसमें सर्प विष पर अनुसंधान किया जायेगा। यह प्रस्ताव हाफकिन प्रशिक्षण, संशोधन व परीक्षण संस्थान मुंबई की निदेशक डाॅ. निशिगंधा नाईक ने स्वास्थ्य एवं वन विभाग को भेजा है।

यूपी में 12 हजार लोग हर वर्ष सर्पदंश के शिकार

प्रथम चरण में यह काम यूपी से शुरू होगा। इस बाबत सोमवार को राजभवन में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह तथा वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने राज्यपाल राम नाईक से अलग-अलग भेंट की। उल्लेखनीय है कि संस्थान की निदेशक डाॅ. निशिगंधा नाईक राज्यपाल की पुत्री हैं। राज्यपाल ने बताया कि हर वर्ष विश्व में 1.25 लाख तथा केवल भारत में लगभग 50 हजार से ज्यादा मौत सांप के काटने से होती हैं, जिसमें से यूपी में ही 12 हजार लोग हर वर्ष सर्पदंश के शिकार होते हैं।

Amarnath Yatra : दर्शन के लिए 6,000 तीर्थयात्री और हुए रवाना

एंटी वेनम का होगा निर्माण

हाफकिन संस्थान की निदेशक ने कहा कि संस्थान के प्रस्ताव के अंतर्गत यूपी सरकार से सांप पकड़ने की अनुमति चाही है। सांप को पकड़कर उसका जहर निकाला जायेगा जिससे 'एंटी वेनम' का निर्माण होगा। संस्थान 'वेनम मैपिंग एंड इस्टेबलिशमेंट ऑफ स्नेक रेस्क्यू सेंटर' परियोजना पर भी कार्य करना चाहता है जिसमें आर्थिक सहयोग की भी आवश्यकता पड़ेगी। बैठक में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव हेमंत राव, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी और प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुनील सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

National News inextlive from India News Desk