लखनऊ (पीटीआई)। कोरोना वायरस के चलते देश भर में लाॅकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के मनरेगा मजदूरों को एक बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा राज्य में लगभग 27.15लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 611 करोड़ रुपये सीधे जमा किए गए हैं। बहराइच, वाराणसी, सोनभद्र और देवरिया के एक-एक यानी कि चार मजदूरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें यह भी बताया कि राज्य सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत श्रमिकों को मुफ्त में अनाज उपलब्ध कराने का प्रावधान किया है।

तीन महीने के लिए प्रति माह 1,000 रुपये दिए जाएंगे

एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया महामारी से घबरा गई है, ग्रामीण विकास विभाग और भारतीय स्टेट बैंक ने 27.15 लाख से अधिक मनरेगा श्रमिकों के खातों में 611 करोड़ रुपये जमा करने के लिए मिलकर काम किया है। जन धन योजना की सभी महिला लाभार्थियों को उनके बैंक खातों में प्रति माह 500 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। इसके अलावा, भारत सरकार बुजुर्ग्, निराश्रित महिलाओं और दिव्यांग पेंशन धारकों को तीन महीने के लिए प्रति माह 1,000 रुपये प्रदान करेगी।

मजदूरों को तीन महीने के लिए 1 किलो दाल और मुफ्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए, आदित्यनाथ ने कहा कि देश को वायरस से बचाने के लिए लाॅकडाउन का ऐलान हुआ है। ऐसे में केंद्र सरकार की ओर 1.70 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण पलायन कर रहे मजदूरों की स्थिति को देखते हुए, केंद्र मजदूरों को तीन महीने के लिए 1 किलो दाल और मुफ्त गैस सिलेंडर देने का भी प्रयास कर रहा है।

National News inextlive from India News Desk