lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले साल की तरह पूर्व शर्तों पर मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित महाराजा एक्सप्रेस की पांच सफारी ट्रेनों में उत्तर प्रदेश के भ्रमण के दौरान पर्यटकों की सुविधा के लिए शराब परोसे जाने की इजाजत दे दी है।राज्य सरकार ने गत वर्ष की भांति पूर्व शर्तों पर वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए आईआरसीटीसी द्वारा संचालित महाराजा एक्सप्रेस की पांच सफारी ट्रेनों में यूपी के भ्रमण के दौरान पर्यटकों की सुविधा के लिए मदिरा परोसे जाने की अनुमति प्रदान की है।

ये हैं वो पांच ट्रेनें जिनमें पी सकते शराब
पूर्व निर्धारित शर्तों में यह भी शर्त सम्मिलित की जाएगी कि प्रदेश में होलोग्राम के स्थान पर क्यूआर कोड लगी प्रतिफल शुल्क अदा की हुई मदिरा की ही बिक्री की अनुमति होगी। आबकारी विभाग द्वारा जारी शासनादेश में जिन पांच सफारी ट्रेनों में भ्रमण के दौरान मदिरा उपलब्ध कराने की अनुमति दी गई है, उनमें हेरिटेज ऑफ  इंडिया, द इंडियन स्प्लैंडर, ट्रेजर्स ऑफ  इंडिया, जेम्स ऑफ  इंडिया तथा द इंडियन पेनोरमा शामिल हैं।

गन्ना किसानों की खुशहाली को 4000 करोड़ का सॉफ्ट लोन

विभागों को नहीं करना होगा ऑडिट फीस का भुगतान

National News inextlive from India News Desk