लखनऊ (पीटीआई)। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार से कहा कि वह केवल घोषणाएं करने के बजाय कोरोना वायरस से जूझ रहे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की हर संभव मदद करें। उन्होंने देश में बढ़ती कोविड-19 मौतों पर भी चिंता व्यक्त की और इसे रोकने के लिए ईमानदार प्रयास करने का आह्वान किया। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, यूपी के ग्रामीण इलाकों में, कोरोना वायरस तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है और उन्हें मार रहा है। लोग जैसे-तैसे मृतकों का अंतिम संस्कार करने को मजबूर हैं। ऐसे उजड़े गरीब और बेसहारा परिवारों को हर तरह की मदद देने के लिए सरकार को तुरंत घोषणाओं से आगे बढ़कर सक्रिय हो जाना चाहिए।
सभी स्तरों पर ईमानदार प्रयास सबसे महत्वपूर्ण
बसपा प्रमुख मायावती ने यह भी कहा कि सरकारी दावों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं, जो थोड़ी राहत की बात है, लेकिन कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। बसपा प्रमुख ने कहा कि कारण कुछ भी हो, यह बहुत ही दुखद स्थिति है जिसके लिए सभी स्तरों पर ईमानदार प्रयास सबसे महत्वपूर्ण हैं। उत्तर प्रदेश की कोविड​​​​-19 टैली बुधवार को बढ़कर 16,44,851 हो गई, जिसमें 7,336 नए मामले थे, जो 30 अप्रैल के बाद सबसे कम एक दिन की वृद्धि थी। वहीं 282 माैतों ने मरने वालों की संख्या को 18,354 तक पहुंचा दिया। वहीं देश में आज नए मामलों की बात करें तो भारत में एक दिन में 2,76,070 नए कोरोना वायरस केस और 3874 मौतें दर्ज हुई हैं।

National News inextlive from India News Desk