लखनऊ (ब्यूरो)। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व की बधाई दी। राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में भक्ति, ज्ञान, योग और कर्म का संदेश दिया है। उनके उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं। राज्यपाल ने कहा कि हमारे पर्व हमें आपस में प्रेम, भाईचारे व सौहार्द से रहने की प्रेरणा देते हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म धर्म की स्थापना एवं अधर्म, अन्याय तथा अत्याचार समाप्त करने की प्रेरणा देता है। भगवान श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भगवद्गीता के माध्यम से ज्ञान, कर्म एवं भक्ति योग का जो संदेश दिया, उसकी प्रासंगिकता शाश्वत है।

प्रदेश के कलाकार पेश करेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

इस वर्ष भी ब्रजधाम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भव्य एवं आकर्षक रूप से सम्पन्न कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा मथुरा में पहली बार 23 से 25 अगस्त तक तीन दिवसीय श्रीकृष्णोत्सव-2019 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश व प्रदेश के कलाकारों द्वारा विविध आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री 24 अगस्त को आयोजित दही हांडी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।  इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, मंत्रिमंडल के सदस्यों व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी।

lucknow@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk