हरिद्वार / मुंबई (एएनआई)। देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की शाम को इजरायल दूतावास के पास एक ब्लास्ट हुआ है। कई एजेंसियां इस घटना की जांच में जुटी हैं। इजरायली एंजेंसी भी जांच में शामिल होंगी। भारत ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है। दिल्ली के साथ-साथ उससे सटे अन्य राज्यों ने भी अपने यहां सुरक्षा काफी कड़ी कर दी है। शनिवार को उत्तर प्रदेश में भी हाई अलर्ट है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अयोध्या समेत भीड़भाड़ वाली जगहों पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।

हर आने-जाने वाले पर है पैनी नजर

हरिद्वार पुलिस ने गश्त बढ़ाई और सुरक्षा कड़ी कर दी है। हरिद्वार में महाकुंभ को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार, सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने कहा, दिल्ली में विस्फोट के बाद हरिद्वार हाई अलर्ट पर है। यहां पर पुलिस को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली में इजरायल दूतावास के पास विस्फोट के बाद मुंबई पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन सहित सभी स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर रखी जा रही है।

कई कारों के विंडस्क्रीन क्षतिग्रस्त

बता दें कि इजरायल के दूतावास के पास कल शुक्रवार की शाम को एक ब्लास्ट हुआ। हालांकि इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है लेकिन डाॅक्टर एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर दूतावास के आसपास के क्षेत्र में खड़ी कई कारों के विंडस्क्रीन क्षतिग्रस्त हुए हैं। खास बात तो यह है कि जिस समय यह विस्फोट हुआ है उस समय वहां से थोड़ी ही दूर पर भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वीवीआइपी 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह के दौरान उपस्थित थे। स्पेशल सेल इस विस्फोट की जांच कर रही हैं।

National News inextlive from India News Desk