लखनऊ (एएनआई)। उत्तर प्रदेश की जेलाें में अब होने वाली हर गतिविधि कैमरे में कैद होगी। देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गुरुवार को एक पायलट प्रोजेक्ट को मंजूरी दी, जिसके तहत चार राज्यों के जेल कर्मचारी बॉडी वार्न कैमरा पहनेंगे। इन राज्यों में राजस्थान, तेलंगाना, पंजाब और उत्तर प्रदेश (यूपी) शामिल है। इस योजना के तहत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश की जेलों के लिए 80 लाख की राशि मंजूर की है। इसके

ड्यूटी समाप्त हाेने के समय ही ऑफ होंगे कैमरे

बंदियों और कर्मचारियों की गोपनीयता बनाए रखने के लिए, जेल अधीक्षक बॉडी कैमरों में रिकॉर्ड किए गए डेटा की गोपनीयता सुनिश्चित करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात होते ही जेल स्टाफ इन बाॅडी कैमरों को पहन लेगा और इसे तुरंत आन कर लेगा। इसके बाद यह कैमरे स्टाफ की ड्यूटी समाप्त हाेने के समय ऑफ किए जाएंगे।

वरिष्ठ अधिकारी बनेगा कंट्रोल रूम का प्रभारी

यह माना जा रहा है कि ये कैमरे हिंसक आपराधिक कृत्यों, मादक पदार्थों की लत, आत्महत्या और जेल सुरक्षा संबंधी समस्याओं का पता लगाने में सहायक होंगे। कैमरा संचालन, निगरानी, ​​रिकॉर्डिंग, स्टोरेज के लिए एक कंट्रोल रूम संबंधित जेलों में स्थापित किया जाएगा और जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी को इस कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया जाएगा।

National News inextlive from India News Desk