लखनऊ (एएनआई)। UP News : पुलिस ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निखत अंसारी को जेल में आपराधिक गतिविधियों में मदद करने के आरोप में समाजवादी पार्टी के नेता फराज खान को गिरफ्तार किया है। डीआईजी विपिन कुमार ने कहा, फराज खान एसपी के जिला महासचिव हैं। पुलिस ने उन्हें सोमवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कथित तौर पर आपराधिक गतिविधियों में आरोपी को उकसाने, मदद करने और रसद और ठिकाने की व्यवस्था करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो को दो सेलफोन के साथ गिरफ्तार किया गया था, जब वह अपने पति को कथित रूप से "अनुचित सहायता" प्रदान करने के लिए जेल गई थी।

जेल में बॉडी वियर कैमरे और एक ड्रोन से रखी जा रही नजर

हालांकि पुलिस ने कहा कि जेल में अंसारी पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और इसके लिए कासगंज जेल को पांच बॉडी वियर कैमरे और एक ड्रोन कैमरा दिया गया है। अब्बास की बैरक के आसपास तैनात जेल कर्मी बॉडी वियर कैमरे पहनेंगे। डीजी जेल आनंद कुमार ने कहा कि कासगंज जेल की हवाई निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि अब्बास के आसपास तैनात जेल कर्मियों को हर महीने बदला जाएगा। कासगंज जेल में तैनात स्टाफ की एक माह के रोस्टर पर समीक्षा की जाएगी। अब्बास अंसारी मऊ सदर सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के विधायक हैं। बीते 10 फरवरी को, निखत अंसारी और उनके ड्राइवर रियाज को कथित तौर पर अनुचित तरीकों से अपने पति से मिलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

अब्बास अंसारी पर शस्त्र लाइसेंस ट्रांसफर के फर्जीवाड़े का आरोप

मुख्तार अंसारी के बेटे व मऊ सदर विधायक अब्बास अंसारी पर शस्त्र लाइसेंस ट्रांसफर के फर्जीवाड़े का आरोप है और उसके बाद लखनऊ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इससे पहले 18 अगस्त को, प्रवर्तन निदेशालय ने बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद मुख्तार अंसारी के लखनऊ और गाजीपुर स्थित परिसरों पर मनी लॉन्ड्रिंग की कथित रोकथाम के मामले में कई छापे मारे थे। इससे पहले उत्तर प्रदेश की एक स्थानीय अदालत ने अब्बास अंसारी की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। अक्टूबर 2019 में लखनऊ के महानगर थाने में दर्ज मामले में अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमान

National News inextlive from India News Desk