लखनऊ (ब्यूरो) तेजस से लखनऊ आने के बाद आपको अगर किसी आसपास के शहर में जाना है तो बस पकडऩे के लिए बस अड्डे नहीं जाना पड़ेगा। रेलवे स्टेशन पर उतरते ही आपको रोडवेज की बस मिल जाएगी। इस बस का टिकट यात्री ऑनलाइन बुक करा सकेंगे। उन्हें सामान्य यात्रियों की तुलना में टिकट में छूट भी दी जाएगी। लोगों को यह सुविधा देने के लिए परिवहन निगम आईआरसीटीसी के साथ करार करने की तैयारी कर रहा है। इस मामले में मंगलवार को परिवहन निगम और आईआरसीसीटी के अधिकारियों के बीच एक बैठक होनी है। जिसमें यह प्रस्ताव रखा जाएगा।

एक और तेजस शुरू होने से मिलेगा फायदा

परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार अभी तेजस का संचालन दिल्ली से लखनऊ के बीच हो रहा था। पिछले साल 4 अक्टूबर को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई थी। अब वाराणसी से इंदौर जाने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस भी तेजस की श्रेणी में शामिल हो गई है। इसे पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है। 20 फरवरी से इस ट्रेन का संचालन सामान्य रूप से होने लगेगा। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन लखनऊ होकर जाएगी। इस ट्रेन से राजधानी आने वाले यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

बसें करेंगी तेजस का इंतजार

इस ट्रेन के चारबाग रेलवे स्टेशन पर आने से 10 मिनट पहले ही रोडवेज की बसें स्टेशन पर आकर खड़ी हो जाएंगी। आईआरसीटीसी के अधिकारियों से बात कर तेजस ट्रेन के आने का टाइम लिया जाएगा और बसें खड़ी करने के लिए जगह मांगी जाएगी। आईआरसीटसीसी की वेबसाइट पर इन ट्रेनों के साथ रोडवेज बस की ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा देने की भी तैयारी है।

'यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए आईआरसीटीसी के साथ कोलाइब्रेशन की तैयारी हो रही है। इसी हफ्ते उनके अधिकारियों के साथ इस पर बात होगी। साथ ही आईआरसीटीसी से सुझाव लेकर हम यात्रियों को बस में अन्य कई सुविधाएं दे सकेंगे।'

- पल्लव बोस, आरएम, लखनऊ परिक्षेत्र, परिवहन निगम

टूर पैकेज का हिस्सा बनीं, लग्जरी और एसी बसें

वाराणसी से इंदौर के बीच चलने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस के लिए आईआरसीटीसी ने कई टूर पैकेज भी प्लान में दिए हैं। इनमें अयोध्या के साथ ही अन्य स्थान भी शामिल हैं। जहां तक रोडवेज की लग्जरी और एसी बसों का संचालन होता है। इन टूर पैकेज के लिए परिवहन निगम भी अपनी बसों के संचालन के लिए आईआरसीटीसी के साथ समझौता करने की तैयारी में है।

पैसेंजर्स को मिलेंगे कई फायदे

- बसों की तलाश में नहीं पड़ेगा भटकना

- सफर में समय लगेगा कम

- टिकट में छूट मिलेगी

- सुरक्षित सफर की सुविधा

- पर्यटकों को प्राइवेट बस वाले नहीं ठग सकेंगे

lucknow@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk