- एसएन मेडिकल कॉलेज में साढे़ तीन घंटे चला ऑपरेशन

आगरा: एसएन मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) के मरीज की आंख आई रिमूवल सर्जरी कर निकाली गई। यह पहला ऑपरेशन था, नेत्र रोग विभाग और ईएनटी विभाग की टीम ने सर्जरी की। साढे़ तीन घंटे तक ऑपरेशन चला। गुरुवार को दो और ऑपरेशन किए गए। अब ब्लैक फंगस के 38 मरीज भर्ती हैं।

एक आंख की रोशनी चली गई थी

73 साल के मरीज को ब्लैक फंगस होने पर एसएन में भर्ती किया गया, एक आंख की रोशनी चली गई थी। दूसरी आंख में भी ब्लैक फंगस फैलने लगा था। ऐसे में नेत्र रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ। हिमांशु यादव और ईएनटी सर्जन डॉ। अखिल प्रताप की टीम ने एक साथ नाक साइनस और आंख का ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। ईएनटी विभाग की टीम ने दूरबीन विधि से साइनस से ब्लैक फंगस को निकाला। इसके बाद नेत्र रोग विभाग की टीम ने आंख को निकालने के बाद ब्लैक फंगस को निकाला गया। यह आई रिमूवल सर्जरी का पहला केस है। इसके साथ ही दो मरीजों का ऑपरेशन कर साइनस से ब्लैक फंगस निकाला गया। एसएन में अब 38 मरीज भर्ती हैं, 15 मरीजों के ऑपरेशन हो चुके हैं। ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ। स्निग्धा सेन, डॉ। तिरुपति नाथ, डॉ। ¨पकी वर्मा, शामिल रहे।

ये है हाल

ब्लैक फंगस के मरीजों की मौत- 5 (तीन मरीजों में हो चुकी थी पुष्टि)

ऑपरेशन किए गए -15 (एक की निकाली गई आंख)

मरीज भर्ती- 38