आगरा। फीरोजाबाद के पशु व्यापारियों के लिए मंगल का दिन मात्र 10 मिनट में अमंगल में बदल गया। लुटेरे बड़ी फुर्ती से उनसे 10 हजार रुपये लूट लिए। आपको बता दें कि अभी खंदौली में मन्दिर के महन्त की हत्या का खुलासा हुए 30 घंटे भी नहीं हुए कि लुटेरों ने पशु व्यापारी से तमंचे की नोंक पर 10 लाख रुपये की लूट कर पुलिस को चुनौती दे डाली घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए, नाकांबंदी कर लुटेरों की तलाश कराई गई, लेकिन उनका कहीं भी पता नहीं चल सका।

अलीगढ़ से पशु बेचकर लौटते समय हुई वारदात

रसूलपुर फीरोजाबाद निवासी पशु व्यापारी बकार पुत्र अखलाक, मोहिसन पुत्र बशरुद्दीन, छिंगा पुत्र शकूर और मैनपुरी निवासी चालक फहीम पुत्र आमीन मंगलवार सुबह दो गाडि़यों में अलीगढ़ भैंस बेचने निकले थे। देर शाम साढ़े सात बजे वे 10 लाख चार हजार रुपये दो पोटलियों में लेकर लौट रहे थे। जैसे ही वे थाना खंदौली क्षेत्र के बहरामपुर झरना नाले के समीप पहुंचे, उसी दौरान एक बिना नम्बर की सफेद बुलेरे गाड़ी ने उनको ओवर टेक करते हुए गाड़ी को रुकवा लिया। डीसीएम को रुकवाकर पांच बदमाशों में से तीन ने उतरकर तमंचे की नोंक पर उनके साथ मारपीट शुरु कर दी। इसी दौरान सीट के नीचे से दोनों पोटलियों को खींच लिया, और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सीओ एत्मादपुर एसएसपी डॉ। प्रीतिंदर सिंह भी पहुंच गए.इस बारे में सीओ एत्मादपुर अभिषेक सिंह का कहना था कि पूछताछ की जा रही है, बदमाशों का सुराग लगाया जा रहा है।