आगरा(ब्यूरो)कमला नगर क्षेत्र में बदमाशों ने सोमवार शाम को सनसनी खेज वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने मैंनेजर की पत्नी के मुंह पर टेप लगाया, वहीं बेटे की कनपटी पर तमंचा सटाकर उसे भी घर में बंद कर दिया। घर में रखे रुपए और नकदी सहित 12 लाख का माल लेकर भाग निकले। पीछा करने पर बदामाशों ने फायर कर दिया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों की तलाश कर रही है।

देर-शाम घर में घुसे दोनों बदमाश
बल्केश्वर के भगवान नगर में सुनील अग्रवाल गिर्राज बेल्ट कारखाने में मैंनेजर के पद पर कार्यरत है। रविवार को कारखाने का कैश सुनील के घर पर ही रखा था। सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे घर में मैंनेजर की पत्नी रेनू अकेली थीं, वो घर में पूजा करने जा रहीं थीं, इसी दौरान दो अज्ञात बदमाशों ने दरवाजा खटखटाया, रेनू ने समझा कि उनकी 15 वर्षीय बेटा क्रिस है, दरवाजा खोलने पर दोनों बदमाश घर में घुस गए, रेनू के हाथ, पैर बांधकर टेप लगा दिया, इसी दौरान क्रिस भी कमरे में आया तो बदमाशों ने उसकी कनपटी पर तमंचा लगा दिया।

थैले में भरा बैग ले गए बदमाश
बदमाशों ने घर में रखा कारखाने का रुपया और जेवर एक थैले में समेट लिए। वहीं शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उनको शांत करा दिया। इसके थोड़ी देर बाद ही मैंनेजर की बेटी खुशी घर में आई तो बदमाशों ने उसे धक्का मारकर गिरा दिया और वहां से भाग निकले। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां आ गए।

तमंचा लहराकर फैलाई दहशत
आवाज सुनकर बाहर आए गौरव गुप्ता और सैंकी ने बदमाशों का पीछा किया तो एक बदमाश ने भागते हुए उन पर तमंचा तान दिया। फायरिंग के डर से लोग वहीं थम गए। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिटी विकास कुमार मौके पर पहुंच गए।

तीन टीम करेंगी वर्क ऑउट
एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि मौके से प्वाइंट टू-टू की गन और सब्जी काटने का चाकू, लेबर क्लास चप्पल बरामद की हैं। घर के तीसरी मंजिल पर जाकर वारदात को अंजाम देेने वाले आसपास के ही प्रतीत हो रहे हैं, इस संबंध में तीन टीमों का गठन किया गया है, मामला संदिग्ध है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

सीसीटीवी फुटेज देखे
आसपास बदमाशों की तलाश की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। एसपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर 12 लाख रुपए की लूट की जानकारी मिली है। सीसीटीवी कैमरे में रिकार्डिंग मिली है। इसके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। बदमाशों को घर के बारे में पूरी जानकारी थी।


मौके पर बदमाशों ने छोड़ा सामान
-नकली गन
-सब्जी काटने का चाकू
-लेबर क्लास चप्पलें


भगवान नगर में तीन मंजिल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है, सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए गए हैं, आसपास चेकिंग शुरू कर दी गई है, तीन टीमों का गठन किया गया है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी