आगरा(ब्यूरो)। सिकंदरा वाटरवक्र्स के मेंटीनेंस इंचार्ज एई सरफराज कुरैशी ने बताया कि तीन दिन से लाइन की सफाई का काम चल रहा था। रविवार को कार्य करने के दौरान शाफ्ट टूट गई। इसके चलते कैलाश क्षेत्र में जलभराव हो गया। वाटरवक्र्स पर एक पंप को बंद कर दिया गया है। सोमवार दोपहर तक पाइप लाइन को दुरुस्त कर दिया जाएगा। वहीं, जीएम जलकल कुलदीप सिंह ने बताया कि सिकंदरा से पोषित कुछ क्षेत्रों में सप्लाई पर असर पड़ सकता है।

बाढ़ जैसी स्थिति
रविवार शाम को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इसमें कैलाश मंदिर पर उसी तरह जलभराव दिखा, जिस तरह हाल ही में यमुना के उफान के चलते आई बाढ़ के दौरान दिखा था। यहां पानी की लाइट टूटने के चलते ये हालात बने। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि पिछले तीन दिन से पास ही जल विभाग की टीम काम कर रही थी। आज पाइपलाइन टूटने से सड़क पर पानी भर गया। सड़क पानी से लबालब होने के चलते बीच पानी से होकर गुजरना पड़ा।

यहां सप्लाई पर पड़ सकता है असर
सिकंदरा से पोषित एरियाज बोदला, मारुति एस्टेट, आवास विकास, शाहगंज, भोगीपुरा, साकेत कॉलोनी, आदि एरियाज में प्रेशर कमजोर रहने के साथ आंशिक रूप से सप्लाई ठप भी रह सकती है।