-बसई अरेला के पास नगला भरी में तड़के चार बजे हुई घटना

आगरा: प्रयागराज-जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन से शनिवार सुबह 13 गोवंश कट गए। ट्रेन और यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के बाद लगभग आधा घंटे ट्रेन खड़ी रही। ट्रैक क्लीयर होने के बाद इसे रवाना किया गया।

प्रयागराज से जयपुर जा रही सुपरफास्ट ट्रेन (गाड़ी संख्या 02403) से तड़के लगभग चार बजे बसई अरेला के नगला भरी के पास गोवंश कट गए। आनन-फानन में ट्रेन को रोक दिया गया। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। आधे घंटे बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। सुबह ग्रामीण जब खेतों की तरफ गए, तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। बसई अरेला थाना पुलिस और रेलवे के अधिकारी भी पहुंचे। जेसीबी की मदद से गोवंश को ट्रैक से हटाकर दफनाया गया। आगरा रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी एसके श्रीवास्तव का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है। कुछ देर बाद ही ट्रैक को सुचारु कर दिया गया था। इधर, ग्रामीणों का कहना है कि इस ट्रैक पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। उन्होंने रेलवे लाइन किनारे फें¨सग लगाने की मांग की है।