-धिमिश्री से करौली मूर्ति विसर्जन को जा रहे थे 60 ग्रामीण

-राजस्थान में सरमथुरा के पास बेसहारा पशु को बचाने में पलटा

शमसाबाद। मूर्ति विसर्जन करने करौली जा रहे धिमिश्री के श्रद्धालुओं का कैंटर मंगलवार देररात बेसहारा पशु को बचाने में पलट गया। हादसे में 14 ग्रामीण गंभीर घायल हो गए। सभी को धौलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

धिमिश्री से मंगलवार आधी रात को ग्रामीण करौली के लिए निकले थे। उन्हें वहां देवी मां की मूर्ति का विसर्जन करना था। सरमथुरा के पास आधी रात सामने आए बेसहारा पशु को बचाने की कोशिश में कैंटर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। हादसे के समय अधिकांश श्रद्धालु सो रहे थे। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से उन्हें निकाला जा सका। पुलिस ने घायलों को धौलपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की जानकारी धिमिश्री के सामाजिक कार्यकर्ता रामनिवास रघुवंशी को पुलिस ने दी। वह बुधवार सुबह ग्रामीणों के साथ धौलपुर पहुंचे।

घायल भोलू ने बचाई छह लोगों की जान

कैंटर पलटने से दर्जन भर लोग उसके नीचे दब गए थे। हादसे में घायल भोलू ने कैंटर के नीचे दबे छह लोगों की जान बचाई। उसने एक-एक करके फंसे लोगों को खींचकर बाहर निकाला। उसे अकेला कोशिश करते देख ग्रामीण आ गए।

ये हुए गंभीर घायल

बबलू (32), गोपाल (29), भोलू (25), निहाल सिंह (24), किशन सिंह (40), दीपक (16), छोटू (22), शिवानी (14), मीना (28) पत्‍‌नी बबलू, रामवती (55) पत्‍‌नी लालजीत, कमलेश (45) पत्‍‌नी निहाल सिंह, मीना (50) पत्‍‌नी कलुआ, रूबी (8) पुत्री बबलू, नरेश (38) हैं।