कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत, सक्रिय केस 555

छह पुलिस कर्मी और एक डाक्टर की रिपोर्ट पाजिटिव

आगरा। पिछले 48 घंटे में 144 मरीजों ने कोरोना को मात दी, 105 नए केस आए हैं। कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई। कोरोना संक्रमितों की संख्या 8190 पहुंच गई है। अब 555 सक्रिय केस हैं।

67 साल के बेलनगंज निवासी कोरोना संक्रमित मरीज का निजी कोविड हास्पिटल में इलाज चल रहा था, शनिवार को उनकी मौत हो गई। अब तक कोरोना संक्रमित 156 मरीजों की मौत हो चुकी है। शनिवार को एसएन मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टर, एसएन मेडिकल कालेज की नर्स, आवास विकास कालोनी के दंपती, फतेहाबाद निवासी बुजुर्ग दंपती, बैंक कालोनी निवासी दंपती और उनके दो स्वजन, एक पुलिस कर्मी सहित कोरोना के 63 नए केस आए। वहीं, रविवार को आइजी कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मी, एसएसपी कैंप कार्यालय पर तैनात दो पुलिस कर्मी, एसएसपी कार्यालय पर तैनात एक पुलिस कर्मी, पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मी, पश्चिपुरी निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित कोरोना के 42 नए केस आए हैं। वहीं, 48 घंटे में 144 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। अभी तक 7479 मरीज ठीक हो चुके हैं।

48 घंटे में 3539 के लिए गए सैंपल

दीपावली के चलते कोरोना की जांच के सैंपल की संख्या 2500 से 1700 हर रोज आ गई। 48 घंटे में 3539 के सैंपल जांच को लिए गए। इसमें से 105 संक्रमित मिले हैं।

कोरोना के केस

14 नवंबर 63

15 नवंबर 42