आगरा(ब्यूरो)। बैठक की अध्यक्षता अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन दीपेश जुनेजा ने की। जनपद के अभियोजन कार्य का शीर्षकवार विवरण प्रस्तुत किया गया। शीर्ष 10 अपराधियों से संबंधित मुकदमों की प्रगति की जानकारी दी गई। बैठक में ई-प्रासीक्यूशन का प्रस्तुतिकरण किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन ने निर्देश दिए कि प्रतिदिन किए जाने वाले कार्यों की ई-प्रासीक्यूशन पोर्टल पर फीङ्क्षडग अवश्य की जाए।

केसेज की ली प्रोग्रेस रिपोर्ट

इसमें आने वाली समस्याओं की जानकारी मुख्यालय को दी जाए। पॉक्सो में दोषमुक्त हुए मुकदमों में तुरंत अपील करने तथा पक्षद्रोही गवाहों में विधि अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शीर्ष 10 अपराधों व महिलाओं के विरुद्ध मामलों में समयबद्व एजेंडा तैयार कर जल्द से जल्द अपराधियों को सजा दिलवाने के लिए निर्देशित किया गया। जानकारी दी गई कि अभियोजन द्वारा वर्ष 2023 में पॉक्सो एवं महिलाओं के विरुद्ध अन्य अपराधों में कुल 35 मामलों में सजा हुई है। जनपद में अभियोजन द्वारा 10 वर्ष से अधिक 11 लोगों को सजा, 10 वर्ष से कम में 356 लोगों को सजा करवाई गई। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ताओं द्वारा पाक्सो में विचाराधीन मुकदमों की जानकारी दी गई। मुकदमों के निस्तारण में किस प्रकार की बाधाएं आ रही हैं, जिसके कारण मुकदमों के निस्तारण में विलंब हो रहा है, इस पर भी चर्चा की गई। विवेचना की कमियों से संबंधित पर्यवेक्षणीय अधिकारी को अवगत कराने के निर्देश दिए गए।