आगरा(ब्यूरो)। टूरिस्ट की तहरीर पर पुलिस तथाकथित गाइड और लपके के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकाने और गाली-गलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

धांधूपुरा में एक धर्मशाला में रुके थे
महाराष्ट्र के रायगढ़ निवासी रमेश पदुजिकेकर सोमवार को 50 टूरिस्ट के ग्रुप के साथ ताजमहल देखने आए थे। वह धांधूपुरा स्थित एक धर्मशाला में रुके थे। स्वयं को गाइड बताने वाले ङ्क्षरकू ने यहां उनसे संपर्क किया। टूरिस्ट से कहा कि ताजमहल की टिकट ङ्क्षवडो पर लंबी लाइन लगती है। वह टिकट बुक करने वाले एक युवक को जानता है। इसके बाद ङ्क्षरकू ने टूरिस्ट की मुलाकात बंटी से कराई। बंटी से उन्होंने 50 टिकट बुक कराईं। उसने 60 रुपए प्रति टिकट के हिसाब से रुपए लिए, जबकि भारतीय टूरिस्ट की ऑनलाइन टिकट 45 रुपए में ही बुक हो जाती है।

ऐसी 15 टिकट पाई गईं

टूरिस्ट का ग्रुप ताजमहल के पूर्वी गेट पर पहुंचा। यहां टिकट चेङ्क्षकग में 15 टिकट ऐसी पाई गईं, इनका उपयोग पहले ही किया जा चुका था। एएसआई कर्मचारी ने टूरिस्ट को स्मारक में प्रवेश देने से रोक दिया। इसके बाद टूरिस्ट ने ङ्क्षरकू व बंटी से संपर्क किया तो दोनों धमकाने लगे। टूरिस्ट ने पर्यटन पुलिस से शिकायत की। उधर, ओडिशा से आए बीके ग्रुप को भी एक शातिर ने उपयोग की जा चुकी चार टिकट बेच दीं। इसके लिए उनसे तीन सौ रुपए ले लिए।

महाराष्ट्र के टूरिस्ट से टिकट के नाम पर की गई धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी देने, गालीगलौज करने के मामले में मुकदमा रजिस्टर्ड किया जा रहा है। गाइड की जांच कराई जाएगी कि वह फर्जी तो नहीं है। ओडिशा के टूरिस्ट ने पुलिस से शिकायत नहीं की है।
-अरीब अहमद, एसीपी ताज सुरक्षा