- संक्रमितों की संख्या 25464, कोरोना के सक्रिय केस 546

आगरा : कोरोना की दूसरी लहर में एक महीने बाद नए केस कम हुए हैं। गुरुवार को 22 नए केस आए हैं। वहीं, कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत का ब्योरा दर्ज किया गया है। 546 सक्रिय केस हैं।

कम होने लगे केस

मार्च के अंतिम सप्ताह से कोरोना के केस तेजी से बढ़ने लगे। एक दिन में 20 से 25 नए केस सामने आए, इसके बाद एक दिन में 50 से 60 केस आने लगे। अप्रैल में कोरोना बेकाबू हो गया। एक दिन में करीब 900 तक नए केस आए। मई में कोरोना के केस कम होने लगे हैं। कोरोना के 22 नए केस आने से संक्रमितों की संख्या 25464 पहुंच गई है। 10 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। अभी तक 405 मरीजों की मौत हो चुकी है।

64 मरीज हुए ठीक

कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या नए केस से अधिक है। 64 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। अभी तक 24513 मरीज ठीक हो चुके हैं।

8708 के लिए गए सैंपल

शहर और देहात में कोरोना की जांच के लिए सैंपल की संख्या बढ़ा दी गई है। 24 घंटे में 8708 लोगों के सैंपल लिए गए। इनका आरटीपीसीआर, ट्रू नेट और एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है।