- मास्टर प्लान रोड की तीन किलोमीटर क्षेत्र की कॉलोनियों में घर घर पहुंची टीम

- चीन, इटली, ईरान सहित 12 देशों में भ्रमण की ली जानकारी, किया जागरूक

आगरा: मास्टर प्लान रोड खंदारी में बुधवार को 22 टीमों ने सर्वे किया्र इन टीमों ने तीन किलोमीटर के क्षेत्र में 12000 घरों में सर्वे किया्र पूछा सर्दी जुकाम तो नहीं है्र साथ ही चीन, ईरान, इटली सहित 12 देशों के भ्रमण के बारे में जानकारी जुटाई्र लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव के लिए जागरूक किया्र

खंदारी क्षेत्र निवासी जूता कारोबारी सगे भाई, दोनों की पत्‍‌नी और दो बच्चों में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर दिल्ली में इलाज चल रहा है्र उनके घर के तीन किलोमीटर क्षेत्र में मास्टर प्लान रोड की कॉलोनियों में सर्वे कराया गया्र जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की 22 टीमें बनाई गई, हर टीम में तीन तीन कर्मचारी रखे गए्र इन टीमों ने सर्दी जुकाम के बारे में पूछा, कुछ के सैंपल लिए्र साथ ही जागरूक किया्र लोगों का नाम, पता और फोन नंबर रिकॉर्ड में दर्ज किए्र

यहां किया सर्वे

भरतपुर हाउस, न्यू लाजपत नगर, लाजपत नगर, लाजपत कुंज, जेल रोड, फ्रेंड्स आशियाना, खंदारी कॉलोनी, सूर्य नगर, बाग फरजाना, लॉयर्स कॉलोनी और श्रीमार्ग स्थित मकानों पर पहुंची्रं नोडल प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सर्वे कराया गया है्र सर्वे टीम में एएसडीएम जेपी पांडे, एसीएम प्रथम विनोद जोशी, एसीएम चतुर्थ विनोद कुमार, एसीएम तृतीय महेंद्र सिंह, एसीएम पंचम वीरेंद्र कुमार मित्तल, डीएमओ आरके दीक्षित, एसीएमओ डॉ। विनय कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ। आरके अग्निहोत्री, डॉ। पीके शर्मा और डॉ। शशिकांत राहुल शामिल रह्रे