आगरा(ब्यूरो)। बाह थाना क्षेत्र के रहने वाले धर्मवीर सिंह ने 19 जून को थाने में शिकायत की थी कि घर के बाहर से उनका वाहन चोरी हो गया है। इस पर पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। इस संबंध में पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन सोमेन्द्र मीणा ने निर्देश पर टीम गठित की गई।

चेकिंग के दौरान की घेराबंदी
थाना बाह पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत विक्रमपुर तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी। तभी पुलिस ने एक सूचना पर वाहनों के चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने खांद चौराहे पर बैरियर लगाकर शातिरों की घेराबंदी शुरू कर दी। कुछ देर बार पुलिस टीम को देखकर सामने से आते वाहन चालक भागने की कोशिश करने लगे। चोरी के वाहनों की करते थे खरीद पुलिस टीम के पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम सूरज, हरभजन, गगन और खुशाल बताए। पुलिस टीम को उन्होंने बताया कि वे चारों लोग व एक अन्य साथी उपेन्द्र पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम बिजौली ने घूम-घूम कर कई जगहों से वाहनों की चोरी की है। साथी उपेन्द्र मोटरसाइकिल मिस्री का कार्य करता है, जिसकी दुकान ग्राम बिजौली में है। हम लोग मिलकर वाहनों की चोरी करते हैं और चोरी के वाहनों को खरीदते व बेचते हैं।

चोरी के वाहनों पर नजर
-चार युवकों ने बनाया चोरी का गैंग
-डेढ़ वर्ष में चोरों ने की 25 बाइक चोरी
-वाहनों को बेचकर कमाए 15 लाख रुपए


पकड़ गए शातिर वाहन को चोरी करने के बाद अपने साथी की मदद से बाइक के पार्टस निकालकर सेल कर देते थे, अब तक शातिरों ने करीब 25 बाइक अलग-अलग स्थानों से चोरी की हैं।
सोमेन्द्र मीणा, पुलिस उपायुक्त पूर्वी