आगरा: पीएम उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण को मंगलवार को हरी झंडी दिखा दी गई है। पीएम ने महोबा से इसकी शुरुआत की है, लेकिन जिले के आवेदकों को अभी इंतजार करना होगा। यहां कुल हाउस होल्ड पर एलपीजी कनेक्शन, 100 फीसद का आंकड़ा पार कर चुके हैं। इसलिए अभी योजना शुरू करने के लिए संस्तुति का इंतजार है।

आी तक 2.40 ला को दिए गए कनेक्शन

वर्ष 2019 में पीएम उज्ज्वला योजना को बंद कर दिया गया था। तब तक जिले में 2.40 लाख कार्डधारकों को कनेक्शन दिया गया था। उज्ज्वला योजना और उज्ज्वला एक्सटेंशन के तहत पात्रों का चयन हुआ था। अब तक नए कनेक्शन के लिए अकेले आईओसी के पास 15 हजार तो कुल 25 हजार आवेदन आ चुके हैं। पात्र एजेंसियों के चक्कर लगा रहे हैं, जिन्हें संचालक समझाकर वापस कर देते हैं।

जिले में अभी कनेक्शन देने की शुरुआत नहीं हुई है। पहले चरण में लक्ष्य पूरा कर लिया गया था, जबकि कुल हाउस होल्ड पर एलपीजी कनेक्शन का आंकड़ा 100 फीसद को पार कर चुका है। निदेशालय से संस्तुति मिलते ही आवेदनों को कनेक्शन जारी कराए जाएंगे।

बीआर मीणा, असिस्टेंट मैनेजर, आईओसी