मंगलवार को कोरोना के 26 नये केस मिले

आगरा। मंगलवार को आगरा में 26 नए कोरोना केस के मामले सामने आए। इसमें आगरा के कमिश्नर अनिल कुमार की मां की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। कमिश्नर दफ्तर और आवास पर 25 एंटीजन टेस्ट कराए गए हैं। इसमें दो सुरक्षा गार्ड और एक ड्राइवर और क्लर्क की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव आई है। इसके बाद कमिश्नर होम क्वारंटीन हो गए हैं।

1928 हुई संक्रमितों की संख्या

जिले में 26 नए कोरोना पॉजीटिव केस आने के बाद अब कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या 1928 पर पहुंच गई है, जबकि एक मौत होने से मौत का आंकड़ा 100 पर पहुंच गया है। वहीं 27 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के साथ कोरोना को मात देने वालों की संख्या 1531 पर जा पहुंची हैं। अभी 297 पेशेंट का इलाज चल रहा है। अब तक आगरा में 57767 मरीजों की सैम्पलिंग की जा चुकी है। इसके साथ कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 79.04 प्रतिशत रह गई है। मौजूदा समय में जिले में 93 कंटेनमेंट और बफर जोन में प्रशासन निगरानी कर रहा है।