-37 की रिपोर्ट आई निगेटिव

- 35 के लिए और सैंपल

आगरा। कोरोनावायरस के आगरा में लगातार सस्पेक्ट्स सामने आ रहे हैं। शनिवार को भी आगरा में 35 कोरोनावायरस के सस्पेक्ट्स के सैंपल लिए गए। शुक्रवार को लिए गए सभी सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शनिवार को जिला अस्पताल में 40 कोरोनावायरस के पेशेंट्स की स्क्रीनिंग की गई। इनमें से 35 के सैंपल लेकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी भेजा गया है।

नहीं आई रेलवे कॉलोनी वाली महिला की रिपोर्ट

एसएन मेडिकल कॉलेज में एडमिट रेलवे कॉलोनी की महिला को हेल्थ डिपार्टमेंट ने हाइली सस्पेक्ट मानकर उसका सैंपल लखनऊ के केजीएमयू भेज दिया था। जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आ सकी है। महिला का इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

-02 मार्च को पहली बार पांच 05 कोरोनावायरस के पेशेंट्स आए आगरा में

-06 मार्च को छठवां कोरोनावायरस का पेशेंट पॉजिटिव हुआ

-07 मार्च को सातवां कोरोनावायरस का पेशेंट सामने आया

- अब तक लिए गए 335 सैंपल

- आगरा में आए अब तक 07 कोरोनावायरस के मामले

-01 को माना गया है हाइली सस्पेक्ट

335 केलिए सैंपल

- फरवरी में 11 सस्पेक्टेड केस के सैंपल लखनऊ भेजे गए, जिन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई

-02 मार्च को 13 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट आई जिसमें 05 पॉजिटिव केस मिले

-03 मार्च को 25 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट आई इसमें सभी नेगेटिव मिले

-04 मार्च 28 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट आई इसमें सभी नेगेटिव मिले

-05 मार्च 16 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट आई इसमें सभी नेगेटिव मिले

-06 मार्च 39 सस्पेक्टेड केस में 36 की रिपोर्ट नेगेटिव आई इसमें एक केस पॉजिटिव, दो की नहीं आई रिपोर्ट

-07 मार्च 23 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट आई इसमें एक मामला पॉजिटिव

-08 मार्च 22 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट आई। इसमें सभी नेगेटिव मिले।

09 मार्च 59 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट लखनऊ के केजीएमयू भेजे हैं। इसमें सभी निगेटिव मिले

-10 मार्च 06 लोगों के सैंपल लिए गए, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

-11 मार्च 12 लोगों के सैंपल लिए गए, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

-12 मार्च को 12 लोगों के सैंपल लिए गए। 11 की रिपोर्ट निगेटिव, एक हाइली सस्पेक्टेड

-13 मार्च को 32 लोगों के सैंपल लिए गए। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई

-14 मार्च 35 लोगों के सैंपल लेकर एएमयू भेज दिया गया है।

(300 की रिपोर्ट मिली, सात में कोरोना वायरस की पुष्टि)

शुक्रवार को लिए गए 32 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शनिवार को अन्य 35 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।

- डॉ। मुकेश कुमार वत्स,सीएमओ