- 60 बूथों पर हुआ टीकाकरण

आगरा। हेल्थ डिपार्टमेंट के लिए वैक्सीनेशन को सफल कराना मुश्किल हो रहा है। जनपद में सोमवार को को 60 केंद्रों पर 6743 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए मॉप-अप राउंड में दूसरा मौका दिया गया। इसमें मात्र 48 परसेंट ने ही वैक्सीन लगवाई। हालांकि पिछली बार की अपेक्षा इस बार वैक्सीनेशन अच्छा हुआ। 6743 फ्रंटलाइन वर्कर्स में से 3257 ने वैक्सीन लगवाई।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। संजीव वर्मन ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को जनपद में 60 केंद्रों पर कोरोना का वैक्सीनेशन किया गया। उन्होंने बताया कि 6743 फ्रंटलाइन वॉरियर्स का वैक्सीनेशन किए जाने का लक्ष्य के सापेक्ष 3257 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया।

कोरोना से सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है, इसे सभी को लगवाना चाहिए।

-अनीता, पुलिसकर्मी

मैंने वैक्सीन लगवा ली है। हमें कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण कराना चाहिए।

-उदय सिंह, कर्मचारी, जलकल

मैं कोरोना के टीके का इंतजार कर रहा था। अब मैंने इसे लगवा लिया है।

-जावेद, कर्मचारी, जलकल

मैं अपने साथियों के साथ यहां पर कोविड टीकाकरण कराने के लिए आया हूं। हमने टीका लगवा लिया है, इससे हमें कोई परेशानी नहीं हुई.-

हुमान सिंह, फ्रंटलाइन वर्कर

मैंने वैक्सीन लगवा ली है। अब में कोरोना से सुरक्षित हो जाउंगी। इसे लगवाने के बाद मुझे कोई परेशानी नहीं हुई।

-हेमलता,फ्रंटलाइन वर्कर

-----------------

अब तक हुए 10 वैक्सीन दिवस

टारगेट वैक्सीनेशन हुआ

16 जनवरी- 600, 361

22 जनवरी- 3692 , 1907

28 जनवरी - 7884, 4650

29 जनवरी - 4123, 2367

4 फरवरी - 4119, 2397

5 फरवरी - 3574, 1933

11 फरवरी - 6082 , 2392

12 फरवरी - 6003 , 2067

15 फरवरी - 7928 , 1785

18 फरवरी - 6760 2379

19 फरवरी - 3602 611

19 फरवरी - 1907 1631 सेकेंड डोज

22 फरवरी- 6743 3257