आगरा(ब्यूरो)। चैैंबर के सीनियर मेंबर और पास्ट प्रेसिडेंट केके पालीवाल ने डिप्टी सीएम से कहा कि आगरा के उद्योग ने ताजमहल, टीटीजेड(ताज ट्राइपेजियम जोन) व पर्यावरण नियम के कारण काफी दुख झेला है। आगरा ने बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) को हमेशा समर्थन दिया है। इस बार भी आगरा ने नौ विधायक, दो सांसद, नगर निगम सहित अन्य चुनावों में भरपूर सहयोग दिया है लेकिन आगरा को अपेक्षा के अनुसार विकास नहीं मिला। पूर्व में आगरा को नए उद्योग लगाने में सहयोग नहीं मिला, उल्टा पर्यावरण नियमों के कारण अड़चन पैदा कर दी। अब कुछ पर्यावरण नियमों में बदलाव हुआ है। अब आगरा पर मेहरबानी कर दीजिए, हमें अब निराश नहीं करें।

एयरपोर्ट जल्द मिले
केके पालीवाल ने कहा कि 2014 में मोदी जी आगरा आए थे तो उन्होंने एयरपोर्ट को लेकर उदघोष किया था। इससे आगरावासियों को लगा था कि अब जल्दी एयरपोर्ट बन जाएगा। लेकिन अभी तक यह नहीं बन सका है। अब आगरा को जल्द एयरपोर्ट दिलाएं। चैैंबर के वरिष्ठ सदस्य सीताराम अग्रवाल ने डिप्टी सीएम को आठ सूत्रीय मांगों से अवगत कराया। उन्होंने व्यापारियों को हो रहे अनावश्यक व्यवधान को रोकने, पट्टïे की जमीन को फ्री होल्ड करने, नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स, सीवर व जल के टैक्स में रियायत करने सहित यमुना पर रबरचेक डैम जल्द बनाने और यमुना में डिसिल्टिंग करने की मांग को डिप्टी सीएम के सामने रखा।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने व्यापारियों की बात सुनने के बाद कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में भय का माहौल था। आगरा में ऐसा लगता था कि कब किस व्यापारी का अपहरण हो जाएगा। क्योंकि पास के जिलों में माफिया रहते थे। लेकिन अब प्रदेश में सरकार ने भयमुक्त माहौल बनाया है। अब व्यापारी खुलकर आ जा सकते हैैं। पहले आगरा में प्लॉट पर कब्जे हो जाते थे। कुछ लोगों का नारा था कि खाली प्लॉट हमारा है। लोग अपनी गाडिय़ों में दर्जनों हथियार लेकर घूमते थे। लेकिन अब माहौल पूरी तरह से बदलकर सुरक्षित हो गया है। प्रदेश में विकास को लेकर लगातार काम हो रहा है। पंचायत भवनों को डीएम ऑफिस की तरह बनाया जा रहा है। इससे गांव की समस्या का वहीं पर समाधान हो जाए, लोगों को तहसील न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर बन रहा है। हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना पूरी होने की ओर है। आज हमारे पास 30 प्राइवेट और 45 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैैं। वहीं यूपी सरकार द्वारा विदेशों और देश के विभिन्न राज्यों में जाकर व्यापारियों को प्रदेश में इंवेस्ट करने के लिए आमंत्रित किया और इंवेस्टर समिट कराया। अब छह महीने के अंदर हम ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी करेंगे।

बैरंग चिट्ठी की तरह पहुंचाएंगे मांगपत्र
डिप्टी सीएम ने कहा कि आगरा ऐतिहासिक, सामरिक, प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैै। हम आगरा को फिर से नंबर एक पर लाएंगे। जैसे बैरंग चिट्ठी को डाकिया सीधा उक्त व्यक्ति को देता था। ठीक वैसे ही आपके मांगपत्र को मैैं संबंधित तक पहुंचाऊंगा। ताकि शीघ्र कार्रवाई हो सके।

कार्यक्रम की अध्यक्षता चैैंबर के प्रेसिडेंट शलभ शर्मा ने की। उन्होंने डिप्टी सीएम का स्वागत किया। नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट राजेश गोयल ने कहा कि उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है। लेकिन यह देखने की आवश्यकता है कि उनका सही कार्यान्वयन हो रहा है या नहीं। संचालन चैैंबर के पूर्व प्रेसिडेंट अनिल वर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अमर मित्तल ने किया।

मंच पर डिप्टी सीएम के साथ चैैंबर प्रेसिडेंट शलभ शर्मा, उपाध्यक्ष मयंक मित्तल, उपाध्यक्ष संजय कुमार गोयल कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, कार्यक्रम संचालक पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा एवं यूपी के प्रमुख उद्यमी अनिल शर्मा आसीन थे। पूर्व प्रेसिडेंट शांति स्वरुप गोयल, प्रदीप कुमार वाष्र्णेय, मुकेश कुमार अग्रवाल, अतुल कुमार गुप्ता, श्रीकिशन गोयल, अनिल अग्रवाल, सचिन सारस्वत आदि मौजूद रहे।


व्यापारियों के मांगपत्र को बैरंग चिट्ठी की तरह ले जा रहा हूं। उनकी मांग को संबंधित तक पहुंचाऊंगा, ताकि शीघ्र समाधान हो। आगरा को हमें फिर से नंबर एक बनाना है.
- बृजेश पाठक, डिप्टी सीएम
-------------
यह रही प्रमुख मांग
- जल्द एयरपोर्ट मिले
- व्यापारियों को हो रहे अनावश्यक व्यवधान को रोका जाए
- पट्टïे की जमीन को फ्री होल्ड कर दिया जाए
- यमुना पर रबर चेकडैम जल्द बने
- यमुना की डिसिल्टिंग कराई जाए
- व्यापारियों को नगर निगम द्वारा लगाए जा रहे टैक्सों में रियायत मिले