आगरा(ब्यूरो)। महिला पुलिसकर्मियों की टीम महिलाओं को सफर के दौरान सुरक्षा प्रदान करती हैं। इस साल यानि कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में लगभग 1 लाख महिलाओं को आगरा रेल मंडल में सुरक्षा प्रदान की गई और अपने सफर पर पहुंचाया।

ये है मेरी सहेली योजना
मेरी सहेली योजना को अकेले सफर करने वाली महिलाओं के सफर को आसान बनाने के लिए लांॅच किया गया था। इस योजना के अंतर्गत आरपीएफ पुलिस के महिला पुलिसकर्मियों की टीम हर स्टेशन पर तैनात रहती है जो इस योजना के अंतर्गत बनाई जाती हैं। इस योजना में टीम की महिला सदस्य ट्रेन में जा कर महिलाओं से फीडबैक ले रही हैं और इमरजेंसी के लिए हेल्पलाइन नंबर 109 और 182 की जानकारी महिलाओं को देती हैं।

ऐसे काम करती है टीम
आगरा कैंट स्टेशन पर आरपीएफ की एक महिला सब इंस्पेक्टर और चार महिला सिपाहियों की टीम मेरी सहेली बनाई गई है। आरपीएफ की टीम इस योजना के तहत एक स्टेशन पहले से आई इन्फॉर्मेशन के आधार पर ट्रेन में जा कर अकेले सफर कर रही महिलाओं के साथ बात कर उनसे यात्रा का फीडबैक लेती हैं। टीम को रेलवे द्वारा अकेले सफर कर रही महिलाओं की डिटेल्स पहले ही उपलब्ध करा दिए जाते हैं इन्ही नंबर या ट्रेन में जा कर टीम महिलाओं की यात्रा का फीडबैक लेती है और इसके बाद अगले स्टेशन पर उनकी जानकारी ट्रांसफर कर दी जाती है।

1 लाख महिलाओं का सफर किया आसान
आगरा रेल मंडल में आरपीएफ ने ऑपरेशन मेरी सहेली योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 98958 महिला यात्रियों को सहायता प्रदान की है जो अकेले सफर कर रही थीं। इस साल अप्रैल माह से से 15 मई तक 13706 महिला यात्रियों को भी मेरी सहेली टीम द्वारा सहायता प्रदान की गई है।


मेरी सहेली योजना महिलाओं के लिए उपयोगी बन रही है, पिछले वित्तीय वर्ष में करीब एक लाख महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया गया।
प्रशस्ति श्रीवास्तव, पीआरओ