- तीन मरीजों के किए गए ऑपरेशन, 18 मरीजों के हो चुके हैं

- छह मरीजों की हालत गंभीर, 39 मरीज भर्ती

आगरा : एसएन मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) के चार मरीजों की आंखें बचाने के लिए शुक्रवार को ट्रैम सर्जरी की गई। आंख में एंटी फंगल इंजेक्शन लगाए गए। वहीं, तीन मरीजों के दूरबीन विधि से नाक का ऑपरेशन किया गया। अब 39 मरीज भर्ती हैं। इन मरीजों के लिए इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं।

साइनस से निकाला ब्लैक फंगस

एसएन के नेत्र रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ। हिमांशु यादव ने बताया कि ब्लैक फंगस के चार मरीजों की आंखों में एंटी फंगल इंजेक्शन (ट्रैम सर्जरी) लगाए गए। इन मरीजों की आंख बच सकेंगी। ईएनटी सर्जन डॉ। अखिल प्रताप सिंह ने तीन मरीजों के दूरबीन विधि से नाक के रास्ते साइनस से ब्लैक फंगस निकाला। अभी तक 18 मरीजों की सर्जरी हो चुकी है, सर्जरी के बाद 15 मरीज ठीक हैं। उधर, ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एसएन में ब्लैक फंगस के 39 मरीज भर्ती हैं। इसमें से तीन मरीजों के दिमाग में ब्लैक फंगस पहुंच चुका है। तीन मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। इन छह मरीजों की हालत गंभीर है। एंटी फंगल इंजेक्शन और दवाओं की कमी है। इससे इलाज में समस्या आ रही है।