आगरा: कोरोना वायरस के संदिग्धों की तलाश के लिए गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वे किया। दयालबाग, सिकंदरा और हरीपर्वत क्षेत्र में 6703 घरों में टीम ने संपर्क किया। उनसे पूछा कि विदेश से तो नहीं लौटे हैं, सर्दी जुकाम, खांसी और बुखार तो नहीं है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। संजीव वर्मन ने बताया कि कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की तलाश के लिए 42 टीमें गठित की गई। इसमें डॉक्टर, एएनएम, आशा शामिल रहीं। इन्होंने दयालबाग क्षेत्र, सिकंदरा और हरीपर्वत क्षेत्र में घरों में संपर्क किया। सर्दी जुकाम और बुखार होने पर जिला अस्पताल में संपर्क करने के लिए कहा गया है।

फॉगिंग के साथ एंटी लार्वा का छिड़काव

नगर निगम की टीम ने गुरुवार को खंदारी, ताजगंज क्षेत्र में फॉगिंग के साथ एंटी लार्वा का छिड़काव कराया। यह छिड़काव पांच से छह घंटे तक चला। नगरायुक्त अरुण प्रकाश ने बताया कि इस माह का रोस्टर जारी किया गया है। जिस हिसाब से फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है।