- एसएन में भर्ती पांच मरीजों की निकाली जा चुकी है आंख

- आईसीयू में भर्ती तीन मरीज

आगरा: एसएन मेडिकल कालेज में ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) के 73 मरीज भर्ती हैं। इसमें से आठ मरीज गंभीर हैं। पांच मरीजों की आंख निकाली जा चुकी है। एसएन मेडिकल कालेज में 39 मरीजों की दूरबीन विधि से नाक के रास्ते आपरेशन कर साइनस से ब्लैक फंगस निकाली जा चुकी है। वहीं, पांच मरीजों की आंख निकालनी पड़ी हैं। ईएनटी सर्जन डा। अखिल प्रताप सिंह ने बताया कि 73 मरीज भर्ती है। इसमें से आठ मरीज गंभीर हैं। तीन मरीज आइसीयू में भर्ती हैं। आपरेशन के बाद मरीजों की तबीयत में सुधार हो रहा है।

कोरोना जांच में एसएन प्रदेश में तीसरे नंबर पर

एसएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना की 10 लाख से अधिक जांच हो चुकी हैं। कोरोना की जांच करने में एसएन की माइक्रोबायोलाजी लैब तीसरे नंबर पर है। सबसे ज्यादा जांच लखनऊ में हुई हैं और दूसरे नंबर पर मेरठ है। वर्ष 2020 में कोरोना का पहला केस आया था, उस समय जांच के लिए सैंपल एसजीपीजीआई लखनऊ भेजे गए। इसके बाद एएमयू, अलीगढ़ में जांच शुरू हुई। मई 2020 से एसएन की माइक्रोबायोलाजी लैब में आरटीपीसीआर की जांच शुरू हो गई। प्राचार्य डॉ। संजय काला ने बताया कि अभी तक यहां 10 लाख से अधिक कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की जा चुकी हैं। लैब में 24 घंटे जांच की जा रही है। 10 हजार तक जांच की गई हैं।