आगरा। कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों की जान बचाना मुश्किल हो रहा है। हर तीन घंटे में कोरोना से एक से अधिक की मौत हुई। बुधवार को कोरोना संक्रमित नौ मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 88 नए केस मिले हैं। कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों की पांच से छह दिन तक वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहने के बाद मौत हो रही है। नौ मरीजों की मौत हो गई, अभी तक 335 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। 88 नए केस आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या 25117 पहुंच गई है। वहीं, 1297 सक्रिय केस हैं।

228 ने दी कोरोना को मात

कोरोना के नए केस कम हो रहे हैं। वहीं, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। 228 ने कोरोना को मात दी, अभी तक 23485 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

6674 सैंपल की जांच

वैक्सीन केंद्र के साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटीजन टेस्ट कराए जा रहे हैं। 24 घंटे में 6674 संदिग्धों के सैंपल लिए गए। एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट 30 मिनट में मिल रही है। वहीं, आरटीपीसीआर की रिपोर्ट 48 से 72 घंटे में आ रही है।