- बैंक से कैश निकालकर दुकान से सामान लेते समय की वारदात

- घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर मोड़ बाइपास पर रात को मिला बैग

फतेहपुर सीकरी। शातिरों ने बाइक के हैंडल पर टंगा 50 हजार रुपयों से भरा बैग उड़ा दिया। करीब नौ घंटे बाद बैग दो किलोमीटर दूर मोड़ बाइपास के पास पड़ा मिला। उसमें कैश नहीं था। पीडि़त ने थाने में तहरीर दी है।

फतेहपुर सीकरी के गांव जाजौली निवासी राजबहादुर सिंह किसान हैं। उनके मुताबिक गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे वे संतोष नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से 50 हजार रुपये निकालने पहुंचे थे। कैश निकालकर उन्होंने छोटे थैले में रख उसे बाइक के हैंडल पर लटका लिया। बैग में दस्तावेज भी थे। कुछ दूर जाकर परचून की दुकान पर बाइक रोकी और सामान लेने लगे। राजबहादुर सिंह का कहना है कि वहां पलक झपकते ही किसी ने बैग उड़ा दिया। उन्होंने कई लोगों से पूछताछ की लेकिन बैग नहीं मिला। वारदात के बाद पीडि़त ने पुलिस को जानकारी दी। राजबहादुर ने बताया कि रात के समय उनका बैग मोड़ बाइपास स्थित स्टैंड के पास पड़ा मिल गया। उसमें से कैश गायब था। इंस्पेक्टर राजकमल बालियान का कहना है कि मामला प्रथमदृष्टया संदिग्ध है। किसान ने परचून की दुकान से कोई सामान नहीं खरीदा है। मामले की जांच की जा रही है।