आगरा: रुनकता अंडरपास के निकट 24 अगस्त को सुधीर फि¨लग स्टेशन के कर्मचारियों से लूट हुई थी। अभी तक अपराधियों के पकड़ में नहीं आने पर आक्रोशित आगरा पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसएसपी कार्यालय पहुंच नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पंप संचालकों में दहशत का माहौल है। एसएसपी की अनुपस्थिति में सीओ कोतवाली अर्चना सिंह को ज्ञापन सौंपा।

बेखौफ घूम रहे अपराधी

एसोसिएशन के अध्यक्ष रजनीश मल्होत्रा ने कहा कि पुलिस को पहले दिन ही कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे थे, इसके बाद भी पांच दिन में कोई प्रगति नहीं हुई है। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और पेट्रोल पंप संचालक डरे हुए हैं। कर्मचारियों में भी भय है। अगर दो दिन में शातिरों को पकड़कर धनराशि बरामद नहीं की गई तो सभी पेट्रोल पंप पर सेल्समैन काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे। मल्होत्रा ने बताया कि एसएसपी मुनिराज समाधान दिवस में गए थे, बाद में उन्होंने मोबाइल पर फोन कर आश्वस्त किया है। उनका कहना है कि अपराधी जल्द शिकंजे में होंगे। इस दौरान सुधीर अग्रवाल, रंजीत सिंह, गौतम रावत, अनिरुद्ध अग्रवाल आदि मौजूद थे।