आगरा। आरपीएफ आगरा कैंट ने राजामंडी के बिल्लोचपुरा स्टेशन के पास महाबली से अवैध निर्माण को ढहा दिया गया। इससे पहले रेलवे के इंजीनियर विभाग द्वारा सात दिन का नोटिस दिया गया था। सात दिन में ही अतिक्रमण समेत अवैध निर्माणों को भी हटाना था। जब अतिक्रमण को नहीं हटाया गया, तो आरपीएफ ने इसे बलपूर्वक ढहा दिया।

आरपीएफ के आगे नहीं चला हंगामा
आरपीएफ आगरा कैंट सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में टीम बिल्लोचपुरा डाउन लाइन की ओर अतिक्रमण हटाने पहुंची। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों द्वारा आरपीएफ टीम का विरोध किया गया, लेकिन आरपीएफ की सख्ती के आगे किसी भी नहीं चली। इस दौरान खंबा नं 1348-263, 1348- 335 के बीच अतिक्रमण को हटाया गया।

1500 वर्ग मी। जमीन को मुक्त कराया
आरपीएफ द्वारा शनिवार को बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन के पास 1500 वर्ग मी। जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 1 फरवरी को नोटिस इश्यू किया था। इस कार्रवाई में रेलवे की लगभग 1500 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इस दौरान आगरा कैंट के सुरेन्द्र सिंह चौधरी समेत राजामंडी और आगरा कैंट का फोर्स मौजूद रहा ।