आगरा(ब्यूरो) कोरोना वायरस ने ताजनगरी में रफ्तार पकड़ ली है। आगरा में लगातार दूसरे दिन कोरोना ने डबल शतक लगाया है। रविवार को 236 नए कोरोना के मरीज मिले। इससे पहले शनिवार को 271 मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। अब आगरा में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 979 हो गई। बीते आठ दिन की संक्रमण रफ्तार को देखते हुए सोमवार का आगरा में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या एक हजार के पार हो जाएगी।

बढ़ रही संक्रमण दर
आगरा में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। एक्सपट्र्स ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। रोजाना नए केसों के मिलने की संख्या में इजाफा हो रहा है। संक्रमण दर भी लगातार बढ़ रही है। जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आगरा में रविवार को 3263 सैैंपल की रिपोर्ट आई। इसमें से 236 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। यानि 100 सैैंपल में लगभग आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। आगरा में अब तक 26761 कोरोना मरीज मिल चुके हैैं। इनमें से 25323 मरीज स्वस्थ हो चुके हैैं।

गंभीर रोगी रहें संभलकर
कोरोना वायरस का संक्रमण इस बार और ज्यादा तेज है। ये तेजी से फैलता है। लेकिन अब तक मरीजों में इसके ज्यादा गंभीर परिणाम सामने नहीं आए हैैं। इसके बावजूद कोमॉर्बिडिटी वाले मरीजों को सावधान रहना होगा। उनके लिए कोरोना वायरस का संक्रमण घातक साबित हो सकता है। सांस रोगी, टीबी-हृदय और कैंसर के मरीज इस दौरान ज्यादा सावधानी बरतें।

न बरतें लापरवाही
कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैैं। बाजार या अन्य जगह पर लोग बिना मास्क के घूम रहे हैैं। ये काफी घातक साबित हो सकता है। सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। मास्क पहनें, हाथों की सफाई पर भी ध्यान दें और वैक्सीनेशन जरूर कराएं।


रविवार को 236 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 979 हो गई है। संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। यदि किसी कोई लक्षण सामने आएं तो तुरंत अपनी जांच कराएं।
-डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ


पूल व जिम हो सकते हैं बंद

आगरा। कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। सक्रिय केस 979 हो गए हैं। सक्रिय केस सोमवार को एक हजार के पार पहुंच सकते हैं। ऐसे में स्वीङ्क्षमग पूल, जिम बंद किए जा सकते हैं। इसके साथ ही अन्य पाबंदी लगा दी जाएंगी। डीएम प्रभु एन ङ्क्षसह ने बताया कि कोरोना के सक्रिय केस 1000 होने पर संक्रमण की रोकथाम के लिए पाबंदी लगा दी जाएंगी।

एक हजार से अधिक सक्रिय केस होने पर लगेंगी पाबंदी
- स्वीङ्क्षमग पूल, वाटर पार्क और जिम बंद
- धार्मिक स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करनी होगी, मास्क पहनने पर ही प्रवेश दिया जाएगा।
- ताजमहल, आगरा किला सहित स्मारकों में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर पर्यटकों की स्क्रीङ्क्षनग करनी होगी, मास्क की अनिवार्यता।
- रेस्टोरेंट, होटल, फूड प्वॉइंट, सिनेमा घर 50 फीसद क्षमता के साथ संचालित होंगे, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
- आईटी एवं आईटीईएस से संबंधित निजी कंपनियां वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था लागू करेंगी।
- शादी समारोह सहित अन्य आयोजन बंद स्थानों पर एक बार में 100 अतिथियों और खुली जगह पर मैदान की 50 फीसद क्षमता के हिसाब से अतिथि शामिल हो सकेंगे। हेल्प डेस्क स्थापित करनी होगी।

कोरोना के सक्रिय केस 1000 होने पर संक्रमण की रोकथाम के लिए पाबंदी लगा दी जाएंगी।
प्रभु एन ङ्क्षसह, डीएम

राज्यसभा सांसद संक्रमित, दिल्ली रेफर

- मेडिकल कॉलेज से फोर्टिस, दिल्ली किए गए रेफर
- छह जूनियर डॉक्टर और दो गर्भवती भी पॉजिटिव
- कोविड हॉस्पिटल में सात मरीज भर्ती, तीन आईसीयू में


आगरा। राज्यसभा सदस्य हरद्वार दुबे के कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज से फोर्टिस हॉस्पिटल, दिल्ली रेफर कर दिया गया। वहीं, रविवार को दो गर्भवती, छह जूनियर डॉक्टर्स में कोरोना की पुष्टि हुई है। मेडिकल कॉलेज के कोविड हॉस्पिटल में सात मरीज भर्ती हैं। इसमें से तीन आईसीयू में हैं।
पिछले कई दिन से थे बीमार
धौलपुर हाउस निवासी राज्यसभा सदस्य हरद्वार दुबे कई दिन से बीमार थे। उन्हें शनिवार रात को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। यहां कोरोना की जांच कराई गई, कोरोना की पुष्टि होने के बाद परिजन उन्हें फोर्टिस, दिल्ली ले गए। इससे पहले केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी ङ्क्षसह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर, सांसद रामशंकर कठेरिया, मेयर नवीन जैन और विधायक योगेंद्र उपाध्याय कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। ये सभी होम आइसोलेट (घर पर रहकर इलाज) हैं।

प्रसव से पहले की जांच
वहीं, प्रसव से पहले कोरोना की जांच कराने पर दो गर्भवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन्हें मेडिकल कॉलेज के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। कोविड हॉस्पिटल में सात मरीज भर्ती हैं। इनमें से तीन सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती हैं। इन्हें सांस लेने में परेशानी के साथ बेचैनी और घबराहट होने पर आईसीयू में भर्ती किया गया है। वहीं, छह जूनियर डॉक्टर्स में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। एसएन के डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर और मेडिकल छात्र सहित 22 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
दयालबाग और कमला नगर में संक्रमण अधिक
कोरोना संक्रमितों में सबसे ज्यादा मरीज दयालबाग और कमला नगर क्षेत्र में हैं। आवास विकास कॉलोनी में भी कोरोना के नए केस बढ़ रहे हैं। कोरोना के सक्रिय केस 979 हैं। इनमें से आठ मरीज हॉस्पिटल में भर्ती हैं। वहीं, 971 होम आइसोलेशन में हैं।

संक्रमितों में युवा अधिक

-24 घंटे में 236 केस, 18 से 45 साल के सबसे ज्यादा संक्रमित
- परिवार में बुजुर्ग और बच्चे भी हो रहे कोरोना संक्रमित

आगरा। कोरोना युवाओं को ज्यादा चपेट में ले रहा है। संक्रमितों में 70 फीसद युवा (18 से 45 साल) हैं। इनके संक्रमित होने से परिवार में बुजुर्ग और बच्चे भी संक्रमित होने लगे हैं। रविवार को कोरोना के 236 नए केस मिले हैं।

मामूली लक्षण दिखते हैं
सीएमओ डा। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि संक्रमितों में 18 से 45 साल के युवा अधिक हैं। ये बाहर जा रहे हैं, इनमें से तमाम युवा दिल्ली, राजस्थान, मुंबई, बेंगलुरु से लौटे हैं। युवा मास्क भी नहीं पहन रहे हैं, इसके चलते संक्रमित हो रहे हैं। इनमें मामूली लक्षण हैं, बुखार और सर्दी-जुकाम ठीक न होने पर जांच करा रहे हैं। इस बीच परिवार के अन्य सदस्य संक्रमित होने लगे हैं। इसके चलते पिछले तीन दिन में कोरोना संक्रमित बच्चों की संख्या बढ़ी है। बुजुर्ग भी संक्रमित हो रहे हैं।

दूसरी लहर में भी युवा हुए थे सबसे ज्यादा संक्रमित
कोरोना की दूसरी लहर में भी युवा सबसे ज्यादा संक्रमित हुए थे। सबसे ज्यादा मौत भी युवाओं की हुई थी। इस बार भी युवा सबसे ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं। राहत है कि कोरोना संक्रमितों में मामूली लक्षण मिल रहे हैं।

कोरोना से बचाव के लिए यह करें
- ट्रिपल लेयर मास्क पहनें, घर आने पर मास्क डस्टबिन में डाल दें
- घर से बाहर जाने पर सेनेटाइजर साथ लेकर जाएं
- भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें
- कार्यालय में साथ बैठकर खाना न खाएं

कोरोना के एक्टिव केस- 979
18 साल से कम के -20
18 से 45 साल - 685
45 से 60 - 236
60 से अधिक - 38


कोरोना सैंपल की जांच नए केस
1 जनवरी 6763 5
2 जनवरी 4363 28
3 जनवरी 2737 33
4 जनवरी 4104 23
5 जनवरी 4254 64
6 जनवरी 4394 132
7 जनवरी 5672 169
8 जनवरी 3582 271
9 जनवरी 3263 236

--------------