आगरा: आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ। राजेंद्र पैंसिया ने बुधवार को न्यू यातायात नगर योजना के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। ट्रैफिक और प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए शहर के चारों कोनों पर न्यू यातायात नगर प्रस्तावित हैं। मौजा रुनकता में तो 40.917 हेक्टेअर जमीन भी चिह्नित कर ली गई है। मगर, किन्हीं कारणों से ये योजना मूर्त रूप नहीं ले पा रही। एडीए उपाध्यक्ष ने इस संबध में विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।

विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा

बताया जा रहा है कि मौजा रुनकता में न्यू ट्रांसपोर्ट नगर के लिए 40.917 हेक्टेअर भूमि चिह्नित की गई थी। मगर, कीठम पक्षी विहार के चलते मामला लटक गया। अधिकारियों ने भी इस जमीन पर ध्यान देना बंद कर दिया। एडीए उपाध्यक्ष ने अब इस योजना पर फिर से मशक्कत शुरू की है। इसके बाद उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण के अफसरों के साथ मौजा महुआ खेड़ा में लगभग 8 हेक्टेअर और मौजा बुढ़ाना में 73 हेक्टेअर जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया। एडीए उपाध्यक्ष ने इस जमीन का आवासीय और व्यावसायिक उपयोग करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा है। उन्होंने तीनों स्थलों के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के लिए निर्देशित किया है। निरीक्षण के दौरान विशेष कार्याधिकारी, संबंधित सहायक अभियंता एवं अमीन उपस्थित रहे।