-पुलिस टीम ने मंगलवार को घेराबंदी कर 18 लोगों को किया गिरफ्तार

-कम्प्यूटर सिस्टम, मोबाइल सहित 22 हजार रुपए का कैश बरामद

आगरा। कमला नगर में चल रहे ऑनलाइन जुआ खेलने वालों को मंगलवार पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक सूचना के आधार पर बल्केश्वर मकान में छापामार कार्रवाई की थी, यहां ऑनलाइन जुआ लक इंडिया समरी द्वारा कराया जा रहा था। इस संबंध में दैनिक जागरण आईनेक्टस ने पांच अगस्त को स्टिंग ऑपरेशन के जरिए इसका खुलासा किया गया था, मामला आलाधिकारियों के संज्ञान में आने पर कमला नगर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया था। वहीं मंगलवार को बल्के श्वर मकान में छापामार कार्रवाई की, जहां पुलिस ने 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

छह महीने से चल रहा था खेल

लक इंडिया द्वारा पिछले कई महीनों से ऑनलाइन जुआ खिलाने का कार्य चल रहा था, जिसके जरिए कंप्यूटर से पर्ची निकालकर दो गुना रकम देने के झांसा दिया जाता था। पर्ची पर दिखाने के लिए क्वीज के साथ कोडवर्ड में नंबर दिए गए थे, लॉटरी खरीदने के बाद एक घंटे में लॉटरी को ओपन किया जाता था, जिसमें अधिकतर लोग हार जाते थे। ऑनलाइन खेल का ये गेम कमला नगर थाना क्षेत्र में संचालित था, जिसमें सुल्तानंगज की पुलिया और बल्केश्वर में अवैध रूप से संचालित हो रहा था।

लॉटरी से बर्बाद हो रहे थे परिवार

कमला नगर क्षेत्र में लॉटरी के चक्कर में रुपए डबल करने को लेकर सुबह से शाम तक युवा और किशोरों का जमावड़ा लगा रहता था, आसपास के इलाके में कई परिवार ऐसे थे, जो पूरी तरह आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, क्योंकि वे अपनी मेहनत की कमाई लॉटरी में उड़ा रहे थे, हारने पर खाली हाथ घर चले जाते थे, ऐसे में परिवार को भूखे मरने की नौबत आ गई। कई बार इलाके के लोगों ने इसकी कंप्लेन की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

छापामार कार्रवाई कर आरोपी दबोचे

-योगेश्वर पुत्र अखिलेश निवासी फिरोजाबाद

-नारायण पुत्र गिर्राज तिवारी निवासी भूड़ का बाग कमला नगर

-घनश्याम वर्मा पुत्र डोरीलाल वर्मा निवासी नटराजपुरम, कमला नगर

-नंद किशोर पुत्र भूरी सिंह निवासी कमला नगर

-कन्हैया पुत्र रमेशचंद, बल्केश्वर

-प्रमोद पुत्र शंकर लाल निवासी तेज नगर

-रामरूप गुप्ता पुत्र स्व। हरीशचंद गुप्ता निवासी भगवान नगर

-रघुवीर सिंह पुत्र सब्बूलाल निवासी बहादुरपुर थाना न्यू आगरा

-विनीत पुत्र क न्हैयालाल निवासी मेनका पैलेस बृजबिहार

-राकेश पुत्र हाकिम सिंह निवासी जटोई थाना कोतवाली

-नीरज पुत्र कुवंरपाल निवासी नयाबास लोहामंडी

-विष्णु पुत्र शंकरलाल निवासी गांधी नगर

-गौरव पुत्र श्यामलाल निवासी भैरों बाजार थाना छत्ता

-भगवान सिंह पुत्र पन्ने लाल निवासी बल्केशवर

-लक्ष्मी नारायण पुत्र चरन सिंह, निवासी लंगड़े की चौकी

-मोती पुत्र सब्बूलाल निवासी बहाुदरपुर थाना न्यू आगरा

-नरेश पुत्र रामभरोसी, अनुराग नगर, बल्केश्वर

-अमर सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी बरबाई ग्वालियर

पकड़े गए आरोपियों से बरामदगी

-एक बिलिंग मशीन

-मोबाइल, एक कैलकुलेटर

-लक इंडिया समरी रिपोर्ट की पर्ची

-22200 रुपए की नगदी

कमला नगर क्षेत्र से ऑनलाइन जुआ खेलने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है, काफी समय से इस मामले में कंप्लेन मिल रही थी। मंगलवार को योजना बनाकर छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें 18 लोगों को गिरफ्तार किया है।

विकास कुमार, एसपी सिटी

जुआ खेल रहे चार युवक दबोचे

एत्माद्दौला पुलिस ने मंगलवार को जुआ खेल रहे चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। एक सूचना के आधार पर थाना प्रभारी देवेन्द्र शंकर पांडेय ने शोभा नगर एक मकान में छापामार कार्रवाई की। जहां पुलिस ने गौरीशंकर, राजू जोगेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। कैश और ताश के पत्ते बरामद किए हैं।